बिलाल खत्री
आलीराजपुर, जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision–SIR) अभियान की प्रगति की निरंतर मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नीतू माथुर के निर्देशन में की जा रही है। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत जांबूखेड़ा (जोबट) में SIR कार्य का निरीक्षण किया गया। साथ ही नानपुर, करेली मवड़ी एवं भजियाना ग्राम में भी बीएलओ द्वारा सतत कार्य संपादित किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती माथुर के निर्देशन में राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी घर-घर जाकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत नागरिकों की जानकारी एकत्रित कर सत्यापन कार्य कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक पात्र नागरिक को प्री-प्रिंटेड एन्यूमरेशन फॉर्म उपलब्ध कराए गए तथा प्राप्त जानकारी को बीएलओ ऐप पर डिजिटाइज किया जा रहा है, जिससे मतदाता सूची को अद्यतन और अधिक सटीक बनाया जा सके।
कलेक्टर नीतू माथुर ने बताया कि जिले में तहसीलवार प्रतिदिन कार्य प्रगति की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए पूरी सक्रियता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।






