इक़बाल खत्री
खरगोन । साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। इसी संबंध में साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण जिला प्रधान एवं सत्र न्यायालय मंडलेश्वर के समस्त न्यायाधीशों को न्यायालय सभाकक्ष में दिया गया। ई-गवर्नेंस कार्यालय में पदस्थ सहायक प्रबंधक रविन्द्र गुप्ता ने विस्तृत जानकारी दी। आयोजित प्रशिक्षण में न्यायालय के समस्त न्यायाधीशों ने डेटा की सुरक्षा, साइबर हमलों से बचाव, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुरक्षा, कानूनी सुरक्षा और अनुपालन, ऑनलाइन पहचान और गोपनीयता की सुरक्षा आदि के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।







