best news portal development company in india

आयुष्मान भारत योजना की मदद से अनम खान का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन जिला अस्पताल खण्डवा में बेहतर उपचार मिलने पर अनम खान की बची जान

SHARE:

बिलाल खत्री संभाग ब्यरो

       खण्डवा  अनम खान पति हयातउल्ला खान निवासी गुलशन नगर खंडवा गर्भावस्था के लगभग 9 महीने में गंभीर अवस्था में 5 फरवरी को श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में आई थी। उन्हें डॉ. निशा पवार, स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा देखा गया एवं तत्काल अन्य आवश्यक जांचे करवाई। जांच में में पाया गया कि फीटल डिस्ट्रेस (भ्रूण संकट) में है। मरीज को ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट कर डॉ. लक्ष्मी डूडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. बरखा कोचले स्त्री रोग विशेषज्ञ व पूरी टीम द्वारा 6 फरवरी 2025 को सफल ऑपरेशन किया और बेटी ने जन्म लिया, जिसका वजन 3 किलो ग्राम है।

      स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी डूडवे द्वारा बताया गया कि जब मरीज को जिला चिकित्सालय में लेकर आए थे उस समय मरीज की स्थिति गंभीर थी। अभी जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है और 10 फरवरी, 2025 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अनम खान द्वारा बताया गया कि डॉ. लक्ष्मी डूडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. बरखा स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा समय पर बेहतर उपचार दिया उसके कारण उनकी जान बची है। अनम खान ने बताया कि उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी सुविधा निःशुल्क प्राप्त हुई है, इसके लिए उन्होंने सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *