best news portal development company in india

लुट करने की बड़ी घटना की तैयारी करते हुए शातिर पारदी गैंग पुलिस थाना कोतवाली की गिरफ्त में

SHARE:

 

बिलाल खत्री

      अलीराजपुर कस्बे में लगे पुलिस सीसीटीव्ही कैमरों में कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियाँ दिखने पर पुलिस को हुई थी शंका दिन में बैग चोरी करना और रात्रि में रहवासी सूने मकानों व व्यापारी प्रतिष्ठानों मे हथियारो सहित लूट,चोरी करना आरोपियो का तरीका वारदात,


    आरोपीयो से एक देशी कट्टा बारह बोर, दो जिन्दा राउण्ड, एक लौहे का एडजेस्ट पाना, एक लौहे की राड़, एक बांस का लट्ठ, दो मोटरसायकले जप्त

     गैंग द्वारा दिनांक-10.02.2025 को चाँदपुर रोड स्थित व्यापारी रविन्द्र राठौर की दुकान पर की गई रूपयों से भरे बैग की चोरी भी स्वीकार की गई पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास द्वारा बताया गया कि कल रात्री पुलिस थाना कोतवाली पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि 4, व्यक्ति राक्सा-खट्टाली रोड स्थित पुलिया के पास झाडियों की आड में हथियारों से लैस होकर छिपे बैठे है व कोई बडी घटना कारित करने की फिराक में है । उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया जो  पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के मार्गदर्शन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रदीप पटेल व  अनुविभागिय अधिकारी अनुभाग अलीराजपुर  अश्विनी कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सोनू सिटोले द्वारा तीन टीमें पृथक – पृथक गठित की गई व कार्ययोजना बनाई गई। उक्त तीनों टीमों द्वारा राक्सा – खट्टाली मार्ग पर पुलिया के पास झाडियों की आड में एक साथ कार्ययोजना अनुसार दबिश दी गई । तीन आरोपी नीरज पिता जयपाल सिसोदिया, जाति पारदी, 22 साल, निवासी अहीरखेड़ी कांकड़, हवा बंगला इन्दोर, रमाकांत पिता महीपाल सोलंकी, जाति पारदी, 23 साल, निवासी जुनागाँव, थाना बेटमा तथा एक बाल अपचारी मय हथियारों के पकडे गये तथा एक आरोपी विकास पिता महिपाल सोलंकी, निवासी बेटमा का अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया । उक्त दोनों आरोपियों व बाल अपचारी से एक देशी कट्टा बारह बोर, दो जिन्दा राउण्ड, एक लौहे का एडजेस्ट पाना, एक लौहे की राड़, एक बांस का लट्ठ, दो मोटरसायकले जप्त की गई । आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक-79/2025 धारा 313 बीएनएस, 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

        दिनांक-10.2.2025 को चांदपुर रोड स्थित अनाज व्यापारी रविन्द्र राठौड़ की अनाज दुकान पर रूपयों से भरे बेग के चोरी करने वाले संदिग्ध चोरों से आरोपिगणों का हुलिया मिलने तथा आरोपीगणों से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ तथा चोरी किया गया मश्रुका बरामद करने की कार्यवाही की जावेगी साथ ही जिले के अन्य थाना क्षेत्रों तथा अन्य जिलों में भी आरोपियों दवारा की गई वारदातों के संबंध में जानकारी जुटाई जायेगी । 

*विशेष भूमिका*

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सोनू सिटोले, उनि योगेन्द्र मण्डलोई, उनि पवन वास्कले, उनि सुनिल रन्दे, सउनि रामकुमार यादव, सउनि अरूण राठौड़, सउनि मुन्नालाल कटारे, प्रआर सुनिल डुडवा, प्रआर शंकर चौहान, प्रआर दिलीप सायबर, आर राहुल सायबर, आर संदीप सायबर, आर गंगाराम सोलंकी, आर नागरसिंह सोलंकी, आर भवानीसिंह कटारा, आर अकरम मैडा, आर रमेश निगवाल, आर राकेश अलावा, आर सूरत बघेल, आर संतोष, आर प्रकाश का सराहनीय योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *