best news portal development company in india

थाना बरुआसागर पुलिस ने सट्टा खिलाने के आरोप में एक महिला को किया गिरफ्तार

SHARE:

.

 संवाददाता मकबूल खान 


                 झाँसी थाना बरुआसागर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद झाँसी सुधा सिंह के दिशा निर्देशन में,  पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी टहरौली  अजय कुमार श्रोत्रीय के पर्वेक्षण में चलाये जा रहे अपराध व अपराधियो की धरपकड के अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष शिवजीत सिंह थाना बरुआसागर के नेतृत्व में थाना बरुआसागर पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 17.02.25 को दबिश देकर मुखबिर की सूचना पर नगर पालिका गेट के सामने खोखे का पास मोहल्ला सनोरा कस्बा व थाना बरुआसागर से एक नफर अभियुक्ता रानी उर्फ फरीदा पुत्री हफीज पत्नी मुस्तफा उम्र करीब 36 वर्ष निवासी नगर पालिका के सामने मोहल्ला सनौरा कस्बा व थाना बरुआसागर जिला झांसी को समय 14.00 बजे सट्टा पर्ची के माध्यम से सट्टा खिलाते हुये गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद पेन व तीन अदद सट्टा पर्ची व 2200 रू जामातलाशी के बरामद किये गये।

          

                आज दिनांक 17.02.25 को थाना बरुआसागर पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगर पालिका गेट के सामने खोखे का पास मोहल्ला सनोरा कस्बा व थाना बरुआसागर से एक नफर अभियुक्ता रानी उर्फ फरीदा पुत्री हफीज पत्नी मुस्तफा उम्र करीब 36 वर्ष निवासी नगर पालिका के सामने मोहल्ला सनौरा कस्बा व थाना बरुआसागर जिला झांसी को समय 14.00 बजे सट्टा पर्ची के माध्यम से सट्टा खिलाते हुये गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद पेन व तीन अदद सट्टा पर्ची व 2200 रू जामातलाशी के बरामद किये गये। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना हाजा में अभि० रानी उर्फ फरीदा उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0-40/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम (सट्टा) का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *