best news portal development company in india

छात्रावासों एवं आश्रमों में 3 वर्ष से अधिक समय से पदस्थ अधीक्षकों को स्थानांतरित की जाये-जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंतसिंह पटेल

SHARE:

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
            बड़वानी जिले के छात्रावासों एंव आश्रमों में शालाओं में कार्यरत शिक्षकों को अधीक्षक बनाया गया हैं अतः ऐसे शिक्षक जिन्हे अधीक्षक के पद पर कार्य करते हुए 3 वर्ष या उससे अधिक समय हो गया है, उन्हे स्थानांतरण नीति के स्थानांतरित किया जाये। साथ ही अन्य शिक्षक जो कार्यालयों में संलग्नीकरण के तहत कार्यरत है, उनके संलग्नीकरण को समाप्त करने का प्रस्ताव बनाया जाये। 
जिससे कि शिक्षक अपनी मूल पदस्थापना पर जाकर बच्चों को शिक्षा प्रदान कर सके
        जिला पंचायत अध्यक्ष  बलवंतसिंह पटेल ने उक्त बाते मंगलवार को सामान्य सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने यह भी निर्देशित किया कि सामान्य सभा की बैठक के ऐजेण्डा के बिन्दुओं का पालन प्रतिवेदन संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा 7 दिवस में ही जिला पंचायत में प्रेषित किया जाये। 
बैठक के दौरान ऐजेण्डा में शामिल खाद उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक बड़वानी ने निर्देशित किया कि जिले में आगामी खरीफ सीजन के मद्दनेजर खाद की कही पर भी कमी न हो।
             खाद की उपलब्धता निरंतर बनी रहे। इस पर मार्कफेड के जिला अधिकारी ने सदन के समक्ष यह बताया कि वर्तमान में जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता है। अतः किसान भाई बड़वानी, अंजड़, राजपुर, ठीकरी, पानसेमल एवं पाटी में बने नगद खाद विक्रय केन्द्र पर जाकर अभी से खाद का अग्रिम उठाव कर ले जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर खाद का वे उपयोग कर सके। 
            वही बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए सदस्यों ने यह बताया कि नवीन पात्रता पर्ची जारी नही हो रही है जिससे हितग्राहियों को राशन में समस्या आ रही है। तथा कुछ हितग्राहियों को पात्रता पर्ची होने के बाद भी राशन नही मिल रहा है। इस पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला अधिकारी  एचएस मुवेल ने बताया कि 1, अगस्त 2024 से नवीन पात्रता पर्ची बनाने के कार्य बंद है। और अगर कोई हितग्राही 3 माह तक निरंतर राशन नही लेता है तो उसकी पात्रता पर्ची से राशन मिलना स्वतः ही बंद हो जाता है। 
बैठक में दिये गये अन्य निर्देश 
            लोअर गोई परियोजना का पानी 15 दिन में एक बार छोड़ा जाये। जिससे कि क्षेत्र के किसानों को सहूलियत हो।ओवरलोड ट्रांसफार्मर होने पर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाये। जिससे कि विद्युत की परेशानी न आने पाये। जल निगम द्वारा जिले में पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। कई जगहों पर सड़क के बीच में या शोल्डर साईड पर खोदकर पाईप लाईन बिछाई गई। अतः पाईप लाईन बिछाने के खुदे रोड़ की रिपेयरिंग अनिवार्य की जाये। 
जिले के ग्रामों में पेयजल उपलब्धता का विशेष ध्यान रखा जाये
            जहां पर हेण्डपंप रिपेयरिंग हो सकते है, वहां तुरंत रिपेयरिंग की जाये। साथ ही ग्रामों में पेयजल हेतु पूरक व्यवस्था भी करवाई जाये सहकारिता विभागों के बनने वाले पीडीएस गोदामों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाया जाये। साथ ही ऐसे गोदामों जिनमें किसी कारण कोई विवाद है उसका निराकरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर किया जाये। 
            यह थे उपस्थित बैठक में जिला पंचायत सीईओ  काजल जावला, विधायक बड़वानी राजन मण्डलोई, जिला पंचायत सदस्य करण दराबर, बरमा सोलंकी,  गीता चौहान,  दरबार डावर,  भायदास महारिया,  लेहदीबाई नेवल्या,  जामबाई रमेश, जनपद पंचायत अध्यक्ष पाटी  थानसिंह सस्ते, ठीकरी  मनोहर अवास्या, बड़वानी  भून्टीबाई पप्पू पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *