best news portal development company in india

अबकी बार 400 पार का गुब्बारा फूटा, NDA 293 सीटो पर सिमटा…

SHARE:

 भोपाल / 18वी लोकसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजे पूरी तरह खुलकर सामने आ गए है 543 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में NDA गठबंधन को 293 सीटे मिली है वहीं INDIA गठबंधन को 232 सीटें मिली है अबकी बार 400 पार का दम भरने वाली भाजपा और उसके सहयोगी दल 300 का आँकड़ा भी पार नही कर पाए है 400 पार के गुब्बारे को जनता द्वारा फोड़ दिया गया है 2019 के चुनाव में अकेले भाजपा को 303 सीटे मिली थी और 2024 के चुनाव में भाजपा को 240 सीटे मिली है यानी भाजपा को 63 सीटो का नुकसान हुआ है वही दूसरी और कांग्रेस को 2019 के चुनाव में सिर्फ 52 सीटो पर जीत मिली थी और अब 2024 के चुनाव में कांग्रेस 99 सीटो पर पहुँच गई है वही ममता बनर्जी की टीएमसी (TMC) ने पश्चिम-बंगाल में 29 सीटे जीती है आंध्रप्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी को 16 सीटे मिली है और बिहार में नीतीश कुमार की जदयू को 12 सीटे मिली है।

80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर-प्रदेश में भाजपा को झटका लगा है समाजवादी पार्टी ने यूपी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 37 सीटो पर कब्ज़ा किया वही भाजपा को 33 सीटे मिली एवं कांग्रेस 6 सीटो पर विजयी रही। महाराष्ट्र में शिवसेना के दो फाड़ होने पर वहाँ कांग्रेस को फायदा पहुंचा है कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 13 सीटे जीती है भाजपा को 10 सीट, शिवसेना (उद्धव) को 9 सीट, शिवसेना (शिंदे) को 7 सीट, NCP (शरद पवार) को 7 सीट और NCP (अजित) को 1 सीट मिली है। सबसे रोचक बात मध्यप्रदेश की रही है यहाँ भाजपा ने 29 की 29 सीटें जीतकर सीधे क्लीन-स्वीप कर दिया है भाजपा ने कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ़ छिंदवाड़ा में सेंध लगा दी है और 40 सालों से छिंदवाड़ा पर कमलनाथ के राज को खत्म कर दिया है यहाँ से कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ सांसद थे इस बार भाजपा के बंटी साहू ने नकुलनाथ को हराकर कमलनाथ के किले को ढहा दिया है इंदौर सीट से भाजपा के शंकर लालवानी ने देश के चुनावी जीत में इतिहास रच दिया है शंकर लालवानी ने इंदौर सीट 11 लाख वोटो से जीती है जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है दूसरे नम्बर पर नोटा रहा जिसे 2 लाख 18 हज़ार से अधिक वोट मिले ये भी एक इतिहास ही गया की नोटा को इतने अधिक वोट मिले। वही मध्यप्रदेश की विदिशा सीट से भाजपा के शिवराज सिंह चौहान ने 8 लाख से अधिक वोट से जीत हासिल की है भोपाल लोकसभा सीट से आलोक शर्मा 5 लाख वोटो से जीते है इसी तरह गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी 4 लाख से अधिक वोटो से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से 1 लाख 50 हज़ार वोटो से जीते वही कांग्रेस के राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे है पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी यूसुफ पठान ने बहरामपुर से जीत दर्ज की है उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को हराया है शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से जीत गए है हेमा मालिनी ने मथुरा में जीत की हैट्रिक लगाई वहीं मंडी से कंगना रनोट जीत गई है गोरखपुर से रवि किशन जीत दर्ज करने में कामयाब रहे है तो नार्थ दिल्ली से मनोज तिवारी जीत गए है गुरुग्राम से कांग्रेस के राजबब्बर ने विजय हासिल की है मेरठ से रामायण के राम यानी अरुण गोविल चुनाव जीत गए है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव हार गई है उन्हें कांग्रेस के किशोरीलाल ने हराया है

अब करे सरकार बनाने की बात तो NDA को पूर्ण बहुमत मिल चुका है और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे वहीं बात करे INDIA गठबंधन की तो सरकार बनाने के लिए चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की मदद के बिना इंडिया गठबंधन सरकार नही बना सकता इसके लिए इंडिया गठबंधन को टीडीपी और जदयू को बड़ा ऑफर देते हुए अपने साथ मिलाना पड़ेगा लेकिन इसकी सम्भवना कम ही लग रही है लेकिन देखना ये है की अभी तक सरकार बनाने के लिए भाजपा जो करती आई है कांग्रेस वो कर सकती है ये आज होने वाली बैठक में पता चल जाएगा।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *