best news portal development company in india

पिकनिक मनाने गई एक फैमिली झरने के पानी के तेज बहाव में बह गई, 3 लाशें हुई बरामद, बाकी का पता नही चला…

SHARE:

पुणे / बारिश का मौसम च रहा है और इस मौसम में लोग अपनी फैमिली के साथ बरसात के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पिकनिक स्पॉट का रुख करते है और इस दौरान ज़रा सी गलती के कारण खुद की और उसकी फैमिली की ज़िन्दगी दाव पर लग जाती है बारिश के मौसम में हर साल इस तरह के वीडियो वायरल होते रहते है जिसमे लोग अपने साथ अपने परिवार के लोगो की जानो को भी जोखिम में डाल देते है ऐसा ही एक वीडियो सोशल-मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है ये वीडियो पुणे का बताया जा रहा है जिसमे लोनावाला के भूसी डैम के झरने में पिकनिक मनाने गई एक फैमेली जिसमे 1 मासूम बच्चा, 1 छोटा लड़का, 2 छोटी उम्र की लड़कियां,1 बड़ी लड़की, 2 महिलाएं और 2 पुरुष यानी कुल 9 लोग तेज पानी मे बह गए। जिसमे 2 लड़कियों की लाश बरामद कर ली गई है बाकी कितने लोग बचाये जा सके अभी इसका पता नही चला है।

6 मिनट से ज़्यादा लम्बे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है की एक फैमिली किस तरह चट्टान पर पानी के तेज़ बहाव में फसी हुई है और किनारे खड़े लोग उनको बचाने की नाकाम कोशिश में लगे हुए है झरने से बहता हुआ तेज़ पानी पल-पल पूरी फैमिली को मौत की तरफ खींच रहा था पहले एक औरत जिसकी गोद मे एक बच्चा था वो पानी के तेज़ बहाव में बहने लगी उस औरत का हाथ एक लड़की पकड़ी हुई थी उसके साथ वो भी बह गई एक साथ तीन ज़िन्दगी पानी मे बहने के बाद अगले 2 मिनट में बाकी फैमिली के लोग भी बह गए इस हृदय-विदारक घटना को देखकर लोगो के दिल सहम गए कई लोगो ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया था। आपकी एक छोटी सी गलती आपके और आपके परिवार के लिए कितनी घातक और कितनी बड़ी सजा बन जाती है शायद ये वीडियो से इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

बारिश के मौसम में अक्सर लोग पिकनिक मनाने ऐसे झरनों, नदियों या पानी वाली जगहों पर जाते है और ज़रा से मज़े के लिए, रिल्स बनाने के चक्कर मे, वीडियो-फोटो के चक्कर मे इस तरह की लापरवाही करके अपने साथ अपनी फैमिली की जान को जोखिम में डालते है। इन हादसों में प्रशासन भी पूरी तरह ज़िम्मेदार है ऐसे पिकनिक-स्पॉट पर ना कोई सुरक्षा कर्मी होते हैं ना गोताखोर होते है और ना सुरक्षा के पर्याप्त साधन उपलब्ध होते है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *