best news portal development company in india

पुलिस चौकी सेजावाड़ा की मेहनत रंग लाई , गुम बालिका पुष्पा को उसके परिजनों से मिलवाया

SHARE:

 

अहमदाबाद से गुम हुई थी बालिका , पिता ने छोड़ दी थी बच्ची के मिलने की आस.


  ग्राम काकड़वारी के     निनामा  दंपत्ति का   प्रशंसनीय सहयोग.

  बिलाल खत्री

अलीराजपुर जिले के राजु  निनामा उनकी पत्नी शान्तीबाईनिवासी काकड़बारी चौकी सेजावाडा  के साथ चौकी सेजावाड़ा, एक बालिका  उम्र करीबन 08 वर्ष की,  को साथ लेकर आए व  बताया की हम ईलाज कराने अहमदाबाद गऐ थे वापस घर सेजावाडा आते समय अहमदाबाद बस स्टेन्ड पर एक बालिका मिली जिसका रो-रो कर बुरा हाल था व काकडवारी के दंपत्ती से चिपक कर साथ ले जाने की गुहार लगाने लगी जिसे दंपत्ती साथ लेकर पुलिस चौकी सेजावाडा आ गऐ और चौकी प्रभारी को संपुर्ण घटना क्रम बताया  ।

सुचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी सेजावाडा सउनि मनीष कुमार ने तत्काल  पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास से मार्गदर्शन प्राप्त कर एवं  अति. पुलिस अधीक्षक  प्रदीप पटेल व एस डी ओ पी   नीरज नामदेव एवं थाना प्रभारी थाना च.शे. आजाद नगर को सुचना से अवगत करा कर बालिका पुष्पा पिता पप्पु जाटव उम्र करीबन 08 वर्ष निवासी ग्राम कुपा तहसील सादाबाद जिला हाथरस  से पूछताछ की . बालिका केवल सादाबाद मथुरा के पास की होना बता पा रही थी.चौकी प्रभारी ने अथक परिश्रम कर मथुरा व आगरा की पुलिस एवं अंत में हाथरस जिले के सादाबाद थाना प्रभारी एवं सादाबाद गाँव के प्रधान ( सरपंच ) से संपर्क कर गुम बालिका के माता – पिता से संपर्क कर उन्हें बुलवाया .

बालिका के पिता पप्पू ने बताया कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी की उनकी बच्ची उन्हें वापस मिल जाएंगी ।

बालिका पुष्पा को चोकलेट,बिस्किट देकर फुल माला पहना कर व उसकी माता उर्मिला, पिता पप्पु को खाना खिलाकर यात्रा खर्चे के लिऐ नगद राशि देकर दाहोद रेल्वे स्टेशन तक पहुचवाया गया तथा राजु पिता सलिया निनामा भील व उसकी पत्नी शान्तीबाई निवासी को पुष्प माला  पहनाकर नेक कार्य करने के लिऐ प्रोत्साहित किया एवं शुभकामनाएं दी गई ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *