best news portal development company in india

भारत का 78वा स्वतंत्रता-दिवस का महापर्व आज देशभर में उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है…

SHARE:

 भोपाल / 78वा यौमे-आज़ादी (स्वतंत्रता-दिवस) का महापर्व आज देशभर में उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है हमारे देश को अंग्रेजों से आज़ाद कराने के लिए हमारे देश के वीर जवानों और वीरांगनाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी थी इन अमर बलिदानियों ने देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे की गरिमा पर आँच नही आने दी और आखिरकार 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेज़ो की गुलामी से आज़ाद करके तिरंगा लहरा दिया। भारत को आज़ाद कराने के लिए हर धर्म, हर जाति और हर वर्ग के लोगो ने अपनी जानो की कुर्बानी दी थी चाहे वो हिन्दू हो मुस्लिम हो सिख हो या ईसाई हो सबने आज़ादी के लिए कड़ा संघर्ष किया था।

भारत की राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक लालकिले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी इसके बाद देश सेवा और भारत के लिए उत्कर्ष कार्य करने वाले अधिकारियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। वही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐतिहासिक लाल परेड ग्राउंड पर सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ध्वजारोहण किया एवं देश सेवा के लिए अधिकारियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। राजधानी भोपाल के हर कॉलेज, स्कूल, मैदान, सरकारी विभाग और चौराहों पर झंडावंदन का कार्यक्रम रखा गया और ध्वजारोहण के समय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर सामाजिक संस्थाओं ने गरीबो और बेसहारो को मिठाईयां, फल, कम्बल, कपड़े, जूते इत्यादि वितरित किए। वार्ड 40 की पार्षद मसर्रत बाबू-मस्तान ने वार्ड 40 के कई स्कूलो, भवनों, पार्को में ध्वजारोहण किया कांग्रेस के वार्ड 41 के कर्मठ कार्यकर्ता मोहम्मद शावर ने बाग फरहत अफज़ा गेट के पास ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आमजन भी उपथित रहे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *