best news portal development company in india

नवरात्रि एवं दुर्गोत्सव पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु SDM अर्थ जैन व SDOP नीरज नामदेव ने किया गरबा स्थलों का संयुक्त भ्रमण

SHARE:

 

बिलाल खत्री

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास के द्वारा आगामी आने वाले त्‍योहारों के दौरान जिले की कानून-व्‍यवस्‍था को सुदृढ रखने के निर्देश जिले के समस्‍त पुलिस अधिकारियों को दिये गये थे। उक्‍त निर्देश के पालन मे जोबट अनुभाग मे राजस्‍व एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा समन्‍वय स्‍थापित कर संयुक्‍त भ्रमण की कार्यवाही की गई है।नवरात्रि एवं दुर्गोत्सव पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु SDM व SDOP द्वारा जोबट,खट्टाली,उदयगढ़ व बोरी कस्बों का संयुक्त भ्रमण किया गया ।

              

दोनों अधिकारियों ने गरबा आयोजन समिति को नवरात्रि एवं दुर्गोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुये कहा कि संयुक्त भ्रमण और पुलिस पेट्रोलिंग का उद्देश्य आम नागरिको को त्योहार के दौरान सुरक्षित महसूस कराना एवं साम्प्रदायिक सोहार्द तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है।वही SDOP नामदेव ने कहा की माताओ बहनो की सुरक्षा के लिये अलीराजपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही विधि अनुरूप की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।

SDOP नामदेव ने नगर वासियों से अपील की है कि इंटर नेट पर सोशल नेटवर्किंग साईट जैसे फेस बुक, वाट्सअप, ट्यूटर के माध्यम से असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक वीडियो फुटेज एवं मैसेज भेजे जाते है, यह एक संज्ञेय अपराध है, इस प्रकार के वीडियो फुटेज व मैसेज को किसी और से न ही शेयर करें, न ही लाईक करें, इसकी सूचना तत्काल अपने सम्बंधित थाने को दें। आपत्तिजनक मैसेज/वीडियो शेयर करने वालों के विरूद्ध तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है पर अलीराजपुर की सायबर टीम के द्वारा निरंतर नज़र रखी जा रही है।त्योहार पर बदमाशी व शरारत करना आपको जेल की हवा खिला सकता है ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *