खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बड़वाह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5.47 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 55,000 रुपये बताई जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण श्री अनुराग, उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा तथा पुलिस अधीक्षक खरगोन रविन्द्र वर्मा के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसडीओपी बड़वाह अर्चना रावत के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 14 नवंबर 2025 को थाना बड़वाह पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जयंती माता रोड की छोटी पुलिया के पास ब्राउन शुगर लेकर आने वाला है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह राठौर के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गई और बताए गए स्थान पर घेराबंदी की गई।
सर्चिंग के दौरान पुलिस ने मुखबिर के बताए हुलिए से मिलते जुलते एक युवक को रोका। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सद्दाम पिता अलीम खान (उम्र 23 वर्ष), निवासी नया मछली बाजार बड़वाह बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 5.47 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसे नियमानुसार जप्त किया गया।
आरोपी पर NDPS एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी सद्दाम के खिलाफ थाना बड़वाह में अपराध क्रमांक 588/25, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है, जहां से उसका पुलिस रिमांड लेकर ब्राउन शुगर सप्लायर व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी सद्दाम के खिलाफ पहले से ही चोरी, मारपीट, SC ,ST एक्ट, आबकारी एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित कुल 08 अपराध विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस द्वारा उसके पूरे क्राइम रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
यह सफल कार्रवाई एसडीओपी बड़वाह अर्चना रावत के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक बलराम सिंह राठौर के नेतृत्व में
सउनि अजेश जायसवाल, सउनि कमल कुशवाह, प्र.आर. विनोद, आर. नितिन, आर. रवि यादव, आर. विजय अहिरवार, आर. चालक अमर कुशवाह, आर. विजय राठौर, प्र.आर. शिवचरण, आर. निखिल बार्चे सहित अन्य थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।






