best news portal development company in india

जिले की आकांक्षाओं , उम्‍मीदों एवं आवश्यकताओं को ध्‍यान में रखते हुए एक प्रगतिशील विजन दस्तावेज बनाया गया – कलेक्‍टर डॉ बेडेकर

SHARE:

 

बिलाल खत्री

अलीराजपुर  कैबिनेट मंत्री  नागर सिंह चौहान , पूर्व अलीराजपुर कलेक्टर  शेखर वर्मा  के मुख्य अतिथि एवं कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्‍यक्षता में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर भवन के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया । इस कार्यशाला में जिले में सुशासन के सपने का साकार करने एवं जिले के नागरिकों तक शासन की योजनाएं पहुंचाने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों एवं अलीराजपुर को आजादी के 100 वे वर्ष तक विकसित अलीराजपुर के रूप में स्थापित करने के लिए तैयार किए गए विजन दस्तावेज पर परिचर्चा एवं प्रेजेंटेशन प्रदर्शित की गई। कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने कार्यशाला की रूपरेखा बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेयी  की 100 वी जन्म जयंती के अवसर पर देश के साथ–साथ अलीराजपुर जिले में 19 दिसंबर 2024 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है।  जिले के जनप्रतिनिधियों एवं जिला अधिकारियों के द्वारा एक लंबी मंथन प्रक्रिया के माध्यम से जिले की आकांक्षाओं , उम्‍मीदों एवं आवश्यकताओं को ध्‍यान में रखते हुए एक प्रगतिशील विजन दस्तावेज बनाया गया है । इसका उद्देश्य भविष्य के अलीराजपुर की परिकल्पना करना एवं निश्चित भौतिक लक्ष्य के माध्‍यम से उस भविष्‍य को मूर्त रूप देना है ।

प्रभारी अपर कलेक्टर  वीरेन्द्र सिंह बघेल ने जिले की सुशासन की बेस्ट प्रैक्टिस के बारे में बताया कि कलेक्‍टर डॉ बेडेकर के निर्देशानुसार जिले के छात्रावासों में रहने वाले 20000 बालक बालिकाओं का मासिक स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण करने के उद्देश्य से स्‍वास्‍थ्‍य पत्रक तैयार किए गए है । जिसके द्वारा सिकल सेल , कुपोषण , हीमोग्लोबिन जैसी मूलभूत जांच प्रत्येक माह की जा रही है । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने बताया कि इस प्रयास का शुरूआती परिणाम यह रहा है कि छात्रावासों के बालक बालिकाओं एवं अधीक्षकों में स्वास्थ्य के विषय में जागरूकता आई है एवं तुलनात्मक रूप से बीमार पड़ने वाले बच्चों की संख्या में कमी भी आई है।  बघेल ने बताया कि जिले की सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक सुंदरता को ध्‍यान में रखते हुए पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से नर्मदा बैक वाटर ट्रेक मथवाड क्षेत्र में खेरवाड़ा से जलसंधि तक प्रारंभ किया गया है जिसके माध्यम से जिले में आय के नए साधन एवं रोजगार की उपलब्धता बढी है ।

पूर्व कलेक्टर  वर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि अलीराजपुर एक अनोखा जिला है जिसमें प्रकृति एवं संस्कृति का समागम देखने को मिलता है , उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर किए गए प्रयासों के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री  चौहान के द्वारा शिक्षा , स्वास्थ्य की समस्याओं को दूर करने के लिए शासन एवं प्रशासन के मध्य समन्‍वय स्‍थापित कर सतत प्रयास किए जा रहे है। कार्यक्रम के अंत में अनुविभागीय अधिकारी  तपीस पांडे ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी बाई खरत , जनप्रतिनिधि  मकू परवाल,  जयपाल सिंह खरत,  गोविंदा गुप्ता , अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जोबट  अर्थ जैन , डिप्‍टी कलेक्‍टर  जीपी अग्रवाल , सुश्री निधि मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *