बिलाल खत्री
खण्डवा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान अन्तर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अभियान के तहत कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में आगामी 2 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को शहरी क्षेत्र खण्डवा के मराठी स्कूल में स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से महिला हितग्राहियों की चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा जाँच एवं उपचार किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में 234 हितग्राहियों की स्वास्थ्य की जाँच की गई जिनकी त्वरित जाँच के रूप में बीपी, शुगर, खून की जाँच, एक्स-रे, फैटी लीवर सहित सामान्य सर्दी बुखार आदि की जाँच भी की।
स्वास्थ्य शिविर में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह जिला चिकित्सालय खण्डवा से स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. रागिनी तंवर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शकुंतला मिश्रा के द्वारा विशेष कांउसलिंग महिलाओं की कर सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।