best news portal development company in india

दिव्यांगता की त्वरित पहचान हेतु स्क्रीनिंग शिविरों का दौर जारी 19 सितम्बर को रामलीला मैदान में रहेगा शिविर

SHARE:

बिलाल खत्री
बुरहानपुर जिले में जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों में दिव्यांगता की त्वरित पहचान करने हेतु स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में गुरूवार को नेपानगर ऑडिटोरियम में स्क्रीनिंग शिविर आयोजित रहा। शिविर में 12 दिव्यांगजनों को चिन्हित कर स्क्रीनिंग की गयी। उपसंचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि, चिन्हाकिंत दिव्यांगजनों को 14 नवम्बर के पश्चात् यूडीआईडी कार्ड प्रदान किये जायेंगे, ताकि उन्हें सुविधाएं एवं योजनाओं का लाभ मिल सकें। 19 सितम्बर को नगर पालिका नेपानगर अंतर्गत रामलीला मैदान में स्क्रीनिंग शिविर आयोजित रहेगा।

विद्युत प्रदाय संबंधी सूचना

बुरहानपुर कार्यपालन यंत्री (शहर) म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. बुरहानपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि, 11 के.व्ही. इंदिरा कॉलोनी फिडर (आंशिक) का मानसून पश्चात् रखरखाव कार्य किये जाने के कारण 19 सितम्बर दिन शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक नई-पुरानी इंदिरा कॉलोनी, ईदगाह जिनिंग फैक्ट्री, गुरूसिख नगर आदि क्षेत्र में विद्युत प्रदाय प्रभावित रहेगा। कार्य की आवश्यकतानुसार समय घटाया या बढाया जा सकता है।

मानव अधिकारों के उल्लंघन की शिकायत अब ऑनलाइन भी

बुरहानपुर मानव अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु आयोग में नागरिक अपनी शिकायत ऑनलाइन फ्री पोर्टल www.hrcnet.nic.in पर पत्राचार द्वारा टोल फ्री नम्बर 144334 पर भी कर सकते हैं। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के मदद सेंटर में उपस्थित होकर लिखित शिकायत या मोबाइल नम्बर 9810298900 एवं नागरिक सेवा केंद्र यानी सीएससी में 30 रुपए का शुल्क जमा करके अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *