best news portal development company in india

खरगोन पुलिस ने राहगीर से हुई लूट की घटना का पर्दाफाश किया

SHARE:

खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

शातिर आरोपी ने वृद्ध महिला को घर छोड़ने के बहाने सुनसान इलाके में ले जाकर दिया था लूट की घटना को अंजाम, पुलिस ने 01 आरोपी को किया गिरफ्तार,
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी हुई सोने की कान की झुमकी, पांचाली व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल को किया जप्त,
जप्तशुदा आभूषणों की कीमत लगभग 1,80,000/- व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल कीमत लगभग 80,000/- रुपये

खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में लूट एवं अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) बिट्टू सहगल व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन में जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में थाना गोगावां पुलिस टीम ने वृद्ध महिला को घर छोड़ने के बहाने सुनसान इलाके में ले जाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की ।

दिनांक 13.08.2025 को फरियादिया उम्र 51 वर्ष निवासी गोगावां ने थाना गोगावां पर बताया कि, दिनांक 11.08.2025 को फरियादिया अपने भाई को राखी बांधने के लिए ग्राम भसनेर गई थी वापस लौटते समय सनावद रोड पर जैतापुर थाने के सामने पेट्रोल पंप के पास खड़े होकर घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी । कुछ समय बाद एक मोटर सायकल चालक जिसका रंग काला, बाल बडे बडे बीच से मांग निकाला हुआ नाक पर एक कटाव का निशान था जिसने सफेद शर्ट व निले रंग की जिन्स पहनी थी जिसे मैं नहीं पहचानती अपनी मोटर सायकल पर आया और मुझसे बोला कि मैं आपको घर सुरक्षित पहुंचा दुंगा तो मैं उसकी मोटर सायकल पर बैठ गई ।

थोड़ी देर के बाद मोटर सायकल कुन्डिया नहर के पास पहुचने पर मोटर सायकल चालक ने मोटर सायकल को खेत तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोड दी मोटर सायकल साईड मे खडी कर अचानक छीना झपटी कर मेरे पर्स मे 4500/- रुपये नगदी एवं एक पांचाली व कान मे पहनी हुई दोनो झुमकी झपट कर छिन ली और वो व्यक्ति वहाँ से मोटर सायकल ले कर भाग गया । छीना झपटी मे मेरे दाहिने कान मे चोट लगी , मैं राहगीरो मोटर सायकल वालो की मदद से अपने घर पहुंची व आज रिपोर्ट लिखाने आई हूँ । उक्त घटना पर थाना गोगावां पर अपराध क्रमांक 317/2025 धारा 304(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गोगावां निरीक्षक मंशाराम रोमड़े के नेतृत्व में पुलिस थाना गोगावां से पुलिस टीम का गठन कर तत्काल अज्ञात आरोपी की तलाश करने व घटना का खुलासा करने के लिए निर्देशित किया गया ।

प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे गठित पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया व फरियादीया से विस्तृत चर्चा कर अज्ञात आरोपी के हुलिये के बारे में विस्तृत जानकारी भी जुटाई गई । साथ ही लूट की घटना में घटना स्थल पर आने जाने वाले सभी संभावित रास्तों के सीसीटीव्ही फुटेज भी खंगाले गए व सीसीटीव्ही में संदेही को चिह्नित कर मुखबिरों को भी जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया था ।

परिणामस्वरूप पुलिस को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि, सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहा संदिग्ध शुभम अमोदे हाल निवासी शिव नगर जैतापुर जैसा दिख रहा है । संदेह के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा शुभम अमोदे को अभिरक्षा में लिया गया व उससे उक्त घटना के बारे में बारीकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने घटना को कारित करना स्वीकार किया । पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की निशानदेही पर महिला से झपटी हुई लूटी हुई सोने की कान की झुमकी, पांचाली व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार आरोपी के नाम

  1. शुभम पिता हरिराम अमोदे निवासी नन्दगाँव बगुद हाल मुकाम शिव नगर जैतापुर

गिरफ्तारशुदा आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 ,मैंनगाँव 45/13 294,34,427,506 भादवि व ¾ चिकित्सा सेवा से संबंधित व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम 2008
2 ,कोतवाली खरगोन 800/21 294,323,325,34 भादवि

उक्त प्रकरण मे एसडीओपी भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गोगावां निरीक्षक मंशाराम रोमड़े के नेतृत्व में प्रआर मनमोहन बघेल, प्रआर भोला द्विवेदी, प्रआर मोहसिन जिलानी, आर संतोष डाबी, आर राजेश, आर आशीष, आर कृष्णा, आर ,प्रशांत, मआर अंजली व सायबर सेल से अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *