खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । नवीन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सेगांव में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य सुनील क्षेत्रे द्वारा मां सरस्वती की पूजा कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात कु. रूपाली माली द्वारा सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया गया। संस्था के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।
इस दौरान अरविंद यादव ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि आज का दिन उन सभी गुरुजनों को समर्पित है, जो हमें अज्ञान के अंधेरे से निकाल कर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं। शिक्षक सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक प्रेरणा है, मार्गदर्शक है और एक दोस्त भी है। जैसे एक माली पौधों को सींचकर उन्हें बड़ा करता है, वैसे ही हमारे शिक्षक अपने ज्ञान के धैर्य और प्रेम से हमारे भविष्य को संवारते हैं। आज का दिन भारत के द्वितीय राष्ट्रपति महान दार्शनिक एक आदर्श शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित है। जिनका जन्मदिन हम सब शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं।कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी आकाश चौहान, नीरज साहू द्वारा भाषण एवं पीयूष यादव,आदित्य आस्के द्वारा गीत तथा मोहित मंडलोई, सुजल वर्मा, राजकुमार आर्से द्वारा सामूहिक मध्य प्रदेश गीत प्रस्तुत किया गया।
प्राचार्य श्री क्षेत्रे ने कहा कि शिक्षक माँ के बाद हमारी पहली पाठशाला जाते हैं और हमारे अंधेरे जीवन को उजाले की ओर ले जाने का काम करते हैं।प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की गई एवं उन्हें आगे इसी तरह बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वह आगे चलकर अपना और अपने माता पिता के साथ अपनी आईटीआई का नाम रोशन करे। अंत में वरिष्ठ प्रशिक्षणार्थी अंकित अकोले द्वारा आभार व्यक्त किया गया।