पटना / बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का एक महिला के साथ वीडियो वायरल हो गया है इस वायरल वीडियो से बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है सोशल-मीडिया यूजर्स तेजप्रताप यादव की दूसरी शादी का दावा कर रहे है वही लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है इसी के साथ अपने परिवार से भी निकाल दिया है लालू प्रसाद यादव ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट से दी।

    लालू प्रसाद यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है तेजप्रताप यादव ने जो किया है वो हमारे परिवार के संस्कार नही है उसकी ये हरकत गैर-जिम्मेदाराना है इसलिए पार्टी उसे 6 साल के लिए निष्कासित करती है एवं अपने परिवार से भी उसको बेदखल करते है अब उसकी किसी भी गतिविधि से हमारे परिवार और पार्टी का कोई ताल्लुक नही है।