धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल , बड़वानी विधायक राजेंद्र मंडलोई , आलीराजपुर के पूर्व विधायक मुकेश पटेल भी हुएं शामिल ।
  • कावड़ यात्रा का अनेकों स्थान पर पुष्पवर्षा से स्वागत।

कुक्षी——धर्मसेवा संगठन के संरक्षक एवं कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल के नेतृत्व में धर्म, भक्ति और लोक संस्कृति का अद्भुत संगम बनकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी, माँ नर्मदा कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया । 3 अगस्त रविवार को प्रातः 11 बजे मां नर्मदा तिर्थ स्थल कोटेश्वर धाम से प्रारंभ होकर निसरपुर , भवरीया, सुसारी होते हुए सम्पूर्ण कुक्षी नगर में भ्रमण कर कचहरी चौक में स्थित लक्ष्मीनारायण शिव मंदिर तक पंहुचकर भगवान नीलकंठेश्वर महादेव के नर्मदा जल से अभिषेक और महाआरती के साथ यात्रा सम्मान हुई। इस आयोजन में इस वर्ष प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए साथ ही सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल , बड़वानी विधायक राजेंद्र मंडलोई , आलीराजपुर के पूर्व विधायक मुकेश पटेल भी कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुए ।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया की यह आयोजन निश्चित ही एतिहासिक आयोजन दिखाई दे रहा है, जिसमें सभी समाज, सभी वर्गों के लोग शामिल हैं, कुक्षी का यह नज़ारा अद्भुत है।
कुक्षी विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने बताया कि, इस पैदल कावड़ यात्रा का मुख्य उद्देश्य, क्षेत्र में अमन, शांति, उत्तम वर्षा के साथ उत्तम फसल के लिए भगवान से प्रार्थना के लिए प्रति वर्ष आयोजन किया जाता है। कावड़ यात्रा के प्रारंभ से समापन तक अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा, जल सेवा, स्वल्पाहार , फल और स्वागत द्वारों से अभिनंदन किया गया। नगरवासियों, सामाजिक संगठनों और व्यापारियों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह का माहौल था।
भक्ति की बयार में बहा सम्पूर्ण कुक्षी विधानसभा क्षेत्र,
इन कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति।

विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल द्वारा निकाली गई भव्य पैदल कावड़ यात्रा में, हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर कोटेश्वर से कुक्षी तक का भोले नाथ की भक्ति भरा पैदल सफर पुरा किया। इस दौरान आदिवासी लोक भजन गायक श्री शशांक तिवारी (कुंदनपुर) के जोशिले भजन व गीतों की धुन पर भक्तजन खुब झुमते नजर आये । साथ ही गुजरात का नंबर 1 सुपर शंकर बैंड , प्रसिद्ध लोक गायिका पारुल राठवा (गुजरात) , भजन गायक श्री मयूर मायाल (कोणदा), आदिवासी गायक श्री कुलदीप धनगर , गुंज म्यूजिकल ग्रुप , हिन्द सेना धमक ग्रुप अंजड़ एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध आदिवासी नृत्य दल ने भी, कावड़ यात्रा के दौरानअपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी को अचंभित तों किया ही, भक्तजनों में भगवान भोलेनाथ की भक्ति को खुब परवान चढ़ाया।
श्रद्धालुओं का उत्साह देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थें। कावड़ यात्रीयों हेतु नगर में ठंडे जल की प्याऊ, व भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी। धर्म सेवा संगठन कुक्षी द्वारा इस आयोजन को विशेष रूप से भव्य स्वरूप देने की सम्पूर्ण तैयारियाँ पहले ही पूर्ण कर ली गई थी।

हजारों की संख्या में श्रद्धालु “हर हर महादेव” और “नर्मदे हर” के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा में शामिल हुए, जिनका जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
पैदल भव्य कावड़ यात्रा को एतिहासिक रुप से सफल बनाने के लिए क्षेत्र की सम्पूर्ण धर्म प्रेमी जनता का सुरेंद्र सिंह हनी बघेल (विधायक, कुक्षी) ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह आयोजन श्रद्धा और संस्कृति का उत्सव है, जिसमें समाज की एकता और सद्भाव झलकता है।” मैं आभारी हु कुक्षी की धर्मप्रेमी जनता का जिन्होंने इस यात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाया।