
धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष जोर
धार 21 जुलाई 25/कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को धार में निर्माणाधीन शासकीय लॉ कॉलेज भवन तथा नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन का निरीक्षण किया और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और सभी कार्य तय समयसीमा में पूर्ण हों।
लॉ कॉलेज भवन का निरीक्षण, फर्निशिंग और सुविधाओं पर दिया विशेष ध्यान
शासकीय विधि महाविद्यालय भवन के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने कक्षों की संरचना, फर्नीशिंग और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह संस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देगा, इसलिए इसकी आधारभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
पीआईयू के कार्यपालन यंत्री सतीश शर्मा ने बताया यह भवन 936 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति के साथ 28 जुलाई 2023 को स्वीकृत हुआ था, जबकि कार्यादेश 29 दिसंबर 2023 को जारी किया गया। वर्तमान में भवन में फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है और अब तक इस पर 606.23 लाख रुपये व्यय किए जा चुके हैं। कार्य को 30 सितंबर 2025 तक पूर्ण किए जाने की संभावना है।
कार्य की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति हेतु अनुमानित लागत 1424.97 लाख रुपये (936 + 488.97 लाख) उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल को भेजी गई है।उन्होंने कहा कि लॉ कॉलेज के प्रथम तल बाउंड्री वाल के निर्माण हेतु पुनरक्षित प्रशासकीय स्वीकृति की आवश्यकता है।
निर्माणाधीन नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन का अवलोकन, विस्तृत सुविधाओं का लिया जायज़ा
इसके पश्चात कलेक्टर श्री मिश्रा ने धार में निर्माणाधीन नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन में विभिन्न विभागों के लिए निर्धारित कक्षों, बैठक कक्ष, रिकॉर्ड रूम और जनसुविधा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने निर्माण एजेंसी से नियमित प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
यह कार्य लोक निर्माण विभाग भवन संभाग धार द्वारा किया जा रहा है। परियोजना को 3179 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति 25 अगस्त 2023 को प्राप्त हुई थी, और कार्यादेश 16 मार्च 2024 को जारी किया गया। वर्तमान में इंटरनल कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि जुड़ाई, प्लास्टर और फ्लोरिंग का कार्य प्रगतिरत है। अब तक इस पर ₹1425.76 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
भवन के 31 मार्च 2026 तक पूर्ण होने की संभावना है, जिसके बाद जिला प्रशासन को एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और विस्तृत कार्यालय परिसर की सुविधा प्राप्त होगी।लोक निर्माण विभाग भवन संभाग धार के कार्यपालन यंत्री सतीश शर्मा ने बताया कि कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ किया जा रहा है।
कलेक्टर ने किया स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण, प्रशिक्षण की गुणवत्ता और फॉलोअप प्रक्रिया पर दिया जोर
धार 21 जुलाई 2025/कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, प्रशिक्षणार्थियों के अनुभव और संस्थान की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने महिला सिलाई प्रशिक्षण, असिस्टेंट बुककीपर, कंप्यूटर, ब्यूटी पार्लर तथा मोबाइल रिपेयरिंग जैसे विभिन्न ट्रेड्स का निरीक्षण कर प्रशिक्षण के तौर-तरीकों को परखा। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे युवक-युवतियों से संवाद किया और उनके अनुभव, समस्याओं तथा जरूरतों की जानकारी ली। प्रशिक्षणार्थियों को उत्साहित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्वरोजगार आत्मनिर्भरता की दिशा में पहला कदम है, और इसके लिए उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने संस्थान प्रबंधन को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात युवाओं को बैंक ऋण एवं सरकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया को गति दी जाए। साथ ही नियमित मूल्यांकन और रोजगार संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने पर भी बल दिया। कलेक्टर ने प्रशिक्षण के बाद फॉलोअप प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता जताई, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि प्रशिक्षित युवक-युवतियाँ वास्तव में स्वरोजगार या किसी उपयुक्त रोजगार से जुड़ सकें।
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने संस्थान परिसर का भ्रमण भी किया तथा वहां चल रही गतिविधियों और व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक और संकाय सदस्य सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।
22 जुलाई को संबंधित पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान करने हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित
धार 21 जुलाई 2025 । कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष-2025 (पूर्वार्द्ध) हेतु जहाँ निर्वाचन सम्पन्न होना है संबंधित पंचायतों एवं निर्वाचन क्षेत्रों में निवास करने वाले शासकीय/अर्द्ध शासकीय/शासकीय निगमों के कर्मचरियों/अधिकारियों को सामान्य अवकाश तथा पराक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्स्टमेंट्स एक्ट) 1881 (1881 का क्रमांक 26) की धारा-25 के अंतर्गत संबंधित पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों में निवास करने वाले शासकीय/अर्द्ध शासकीय/शासकीय निगमों के कर्मचरियों/अधिकारियों को मतदान हेतु मतदान के दिन 22 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर श्री नागेश चंद्र मालवीय 24 जुलाई को धार दौरे पर आएंगे
धार 21 जुलाई 2025 । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी इन्दौर कमांडर श्री नागेश चंद्र मालवीय 24 जुलाई को प्रातः 11रू30 बजे धार दौरे पर आएंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार यहां सर्किट हाउस धार में 11रू30 बजे से भूतपूर्व सैनिकों / विधवाओं तथा आश्रितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान कर कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत करायेंगे।
98 छात्र-छात्राओं की केरियर काउंसलिंग की गई
धार 21 जुलाई 2025।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सोमवार को प्राचार्य, शासकीय मॉडल स्कुल एवं प्राचार्य, शासकीय पी.एम. श्री हाईस्कुल ब्रहाकुंडी धार में केरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमे गठित पेनल के चयनित मनोवैज्ञानिक, विषयविशेषज्ञो द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ के लिए केरियर काउंसलिंग सेशन मे विद्याथियों को केरियर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही विद्याथियों को नेशनल केरियर सर्विस पोर्टल एवं रोजगार पंजीयन की जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान की गई। इस दौरा कुल 98 छात्र-छात्राओं की केरियर काउंसलिंग हुई। जिसमें शासकीय मॉडल स्कूल धार मे 43 छात्र-छात्राओं एवं शासकीय पी.एम. श्री हाई स्कुल ब्रहाकुडी धार मे 55 छात्र-छात्राओं की केरियर काउंसलिंग की गई।