
कविता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु मिला सैनी को सम्मान
शेख नसीम
दौसा। अखिल भारतीय कबीर मठ, बड़ी खाटू, नागौर के द्वारा कबीर कोहिनूर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक संत नानकदास महाराज ने बताया कि यह सम्मान संत कबीर के नाम पर दिया जाता है और विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, सामाजिक क्षेत्र, चिकित्सा और कला में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। जिसमें राष्ट्रीय कवि चौपाल, दौसा के संस्थापक अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रचारक कवि कृष्ण कुमार सैनी को उनकी कविताओं एवं साहित्य के क्षेत्र में एवं मिमिक्री के क्षेत्र में अशोक खेड़ला को “कबीर कोहिनूर सम्मान–2025” से सम्मानित किया गया। सम्मान में सैनी को सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।
दौसा जिले से कविताओं के क्षेत्र में डॉ. कवि कृष्ण कुमार सैनी का सम्मान होने पर संदीप छीपा, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हीरालाल महावर, सूरज सिंह चित्रकार, कवि दिनेश तूफानी, डॉ बृजमोहन मीना, डॉ बाबूलाल बोहरा, शिवचरण भंडाना, डॉ रामवीर साहिल, कवि मोहन सिंह गुर्जर , नवल घुणावत, मनोज राघव, घनश्याम जायसवाल, बंटी सैनी, डॉ निर्मला शर्मा, सुधीन्द्र शर्मा, लक्की गुप्ता सहित विभिन्न साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।