धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस को 01 माह पूर्व थाना बाग क्षेत्रांतर्गत “महाकालपुरा” में हुई डकैती के आरोपियों को गिरफ्तार करने व 10 लाख रुपये का मश्रुका जप्त करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।
धार पुलिस को थाना बाग क्षेत्रान्तर्गत 01 महिने पूर्व ग्राम महाकालपुरा में हुई डकैती के आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।
धार पुलिस व्दारा डकैती में शामिल 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
धार पुलिस को थाना बाग के ग्राम महाकालपुरा में डकैती के दौरान लूटे गये चाँदी के गहने, 25,000/-रुपये नगदी व एक तुफान गाडी कुल मश्रुका 10 लाख रुपये के जप्त करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।
डकैती करने वाले अधिकांश आरोपी हैं बोरडाबरा ग्राम के कुख्यात डकैत।
फरियादी का रिश्तेदार ही निकला डकैती करवाने वाला आरोपी।
घर का भेदी लंका ढाए कहावत हुए सिद्ध फरियादी के परिवार का ही निकला अपने परिवार वाले के घर पर डकैती कराने वाला ।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह व्दारा थाना बाग क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महाकालपुर में फरियादी रमेश के घर पर हुई डकैती की घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वयं घटना स्थल पहुँचकर घटना स्थल के आस-पास के लोगो, व फरियादी से स्वयं प्रत्यक्ष रुप से बातचीत की। साथ ही सूनसान रोड़ पर राहगीरो के साथ मारपीट कर लूट, डकैती करने वाले गिरोह को चिन्हित कर आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री गीतेश कुमार गर्ग के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. कुक्षी श्री सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान व सायबर शाखा प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान व्दारा विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियो की तलाश के दौरान मुखबीर सूचना पर से आरोपी सोहन पिता भदु बामनीया जाति भील उम्र 32 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा को गिरफ्तार किया जिसे पुछताछ करते घटना दिनांक को शंकर चमार तथा राजु पिता केसरसिह सिसोदिया निवासी महाकालपुरा के बताये घर ग्राम महाकालपुरा में अपने अन्य साथी भङकसिह पिता रालु, जुगन पिता भुवानसिह डावर जाति भील निवासी ग्राम बङवी, भुवान पिता बालकिया मेहडा, रमेश पिता वेस्ता बामनीया, दिनिया उर्फ धिनिया पिता कमरू भूरिया, कालिया पिता मालसिंह मेहडा, कालिया पिता भुरू बामनीया, सुमल पिता भंगडा भूरिया, संतोष पिता सेकडा भूरिया, भिकिया पिता नरसिंह डावर निवासीगण ग्राम बोरडाबरा एवं सरदार पिता नुरसिंह मण्डलोई निवासी ग्राम पिपल्दा की तुफान गाडी को लेकर रात करीबन 11-12 बजे महाकालपुरा में स्थित एक मकान में डकैती (धाडा) डालने के लिये आये थे आरोपीयो को जिस घऱ में डकैती (धाङा) डालना था वह मकान राजु पिता केसरसिह सिसोदिया निवासी महाकालपुरा और शंकर चमार ने बताया था। लोग घर के अन्दर गये और घर में सोये एक व्यक्ति को पकङ लिया और उसे थप्पङ मुक्को से मारपीट करना वहाँ सोई दो औरते बीच बचाव करने आई तो उनके साथ भी मारपीट कर फालिये से दिवार में लगी एलसीडी में तोङ फोङ कर दुसरे कमरे में एक लङका और एक औरत सोये उस लङके के गले में फालिया अङा कर बिस्तर पेटी में रखे सोने चाँदी के गहने व नगदी रुपये तथा मकान के साईड वाले कमरे में बाहर बांधी तीन बकरा बकरी को लेकर भाग जाना तथा तीनो बकरा बकरीयो को मारकर खा जाना नगदी रुपये व सोने चाँदी के गहने आपस में बाट लेना और शंकर चमार और राजु पिता केसरसिह सिसोदिय को पद्रह पंद्रह हजार रुपये देना स्वीकार किया तथा मेरे दो साथी डही डकैती करने गये थे वहाँ पर पुलिस ने उनको पकङना बताया, आरोपी भङकसिह, पप्पु उर्फ कृष्णा जुगन के जिला जेल अलिराजपुर में निरुद्ध होने से माननीय न्यायालय कुक्षी से अनुमति प्राप्त कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपीयो से लुट डकैती में लुटे गये चाँदी के गहने, 25,000/-रुपये नगदी व एक तुफान गाङी कुल मश्रुका 10 लाख रुपये की जप्त की गई। गिरफ्तार आरोपीयो को माननीय न्यायालय कुक्षी पेश किया जायेगा। गिरफ्तार आरोपी
1.भङकसिह पिता रालु हटीला जाति भील उम्र 30 साल निवासी बौरडाबरा थाना गंधवानी
2.जुगन पिता भुवानसिह डावर जाति भील उम्र 26 साल निवासी ग्राम बङवी थाना टाण्डा
3.सोहन पिता भदु बामनीया जाति भील उम्र 32 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा बयडीपुरा थाना गंधवानी
4.पप्पु उर्फ कृष्णा पिता माँगीलाल उम्र 32 साल निवासी टाण्डा थाना
5. राजु पिता केसरसिह सिसोदिया जाति बलाई उम्र 32 साल निवासी महाकालपुरा
फरार आरोपी
1. रमेश पिता वेस्ता बामनीया निवासी बौरडाबरा
2. कालिया पिता मालसिंह मेहडा निवासी बौरडाबरा
3.दिनिया उर्फ धिनिया पिता कमरू भूरिया निवासी बौरडाबरा
4. भिकिया पिता नरसिंह डावर निवासीगण ग्राम बोरडाबरा
5 -भुवान पिता बालकिया मेहडा, निवासी बौर डाबरा
6..कालिया पिता भुरू बामनीया, बौरडाबरा
7.सुमल पिता भंगडा भूरिया निवासी बौरडाबरा
8.संतोष पिता सेकडा भूरिया निवासी बौरडाबरा
9. सरदार पिता नुरसिंह मण्डलोई निवासी ग्राम पिपलदा
10. शंकर पिता नामालुम निवासी कोटा
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कैलाश चौहान,उनि दिलीप खाण्डे, सउनि.कमलेश राठौड़िया, प्र.आर 830 भावसिह रावत, प्र.आर.53 लोकेश शुक्ला, प्र.आर.932 सखाराम गोखले, प्र.आर. 588 कैलाश गेहलोत, प्र.आर.545 रेलमसिह भिन्डे,प्र.आर.06 गजेन्द्र,प्र.आर.544 कमलेश चौहान, आर. 891 शहादर चौंगङ, आर.1145 राजु, आर.528 सीताराम, आर. 567 लालसिह, आर.199 दुर्गेश, आर.441 कैलाश, आर.1076 भुपेन्द्र, आर.117 विक्रम,आर.389 गजरात, आर.81 राहुल, आर.405 मुकेश, तथा सायबर सेल की टीम प्रभारी उनि प्रशान्त गुंजाल, सउनि रामसिह गौङ, प्रआर. सर्वेश,प्र.आर. विजय भाटी, आर. भानु, आर. प्रशान्त, का विशेष योगदान रहा है।