March 1, 2025

श्री लक्ष्मणी तीर्थ में महामंगलकारी प्रतिष्ठा महोत्सव हाथी, घोडो, रथ, शहनाई और गाजों बाजों के साथ निकली रथयात्रा, भगवान के रथ को पूजा के वेश में श्रावको ने हाथो से खींचा, आकर्षक वेषभूषा में श्रावक जमकर झूमे प्रभु के सामने कर्मो से मुक्ति के लिये जाते है, तीर्थंकर परमात्मा की आज्ञा दवाई है- आचार्य दिव्यानंद सूरीश्वरजी महाराज साहब