best news portal development company in india

अवैध फायर आर्म्स के विरुद्ध खरगोन पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही

SHARE:

खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

थाना बिस्टान द्वारा की गई अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के विरुद्ध कार्यवाही,
राजस्थान से अवैध फायर आर्म्स खरीदने आए 02 आरोपियों को पुलिस ने हथियारों के साथ किया गिरफ्तार,
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 नग देशी पिस्टल एवं 04 देशी कट्टे किए जप्त,
जप्तशुदा अवैध फायर आर्म्स की कुल कीमत लगभग 1,60,000/- रुपये।

खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखने एवं अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में थाना बिस्टान पुलिस के द्वारा अवैध हथियार खरीद फरोख्त करते 02 आरोपीयों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।

थाना बिस्टान पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 02 व्यक्ति जो की बाहर से आए हुए है उनकी सिगनूर के सिकलीगर के साथ किसी बिचौलिए के माध्यम से अवैध हथियारों की डील हुई है और वो बिचौलिया उन दोनों को पलसर मोटरसाइकल से तहसील टप्पा कार्यालय के पास ग्राम घट्टी तक छोड़ने के लिए जाने वाला है ।

मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बिस्टान से पुलिस टीम का गठन किया गया एवं मुखबिर की सूचना से पुलिस टीम को अवगत करवाकर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस के द्वारा तहसील टप्पा कार्यालय के पास ग्राम घट्टी के आसपास सर्चिंग के दौरान मुखबिर के बताए हुलिये के 02 व्यक्ति तहसील टप्पा कार्यालय के पास ग्राम घट्टी में पलसर मोटरसाइकल के पास एक थैली लिए खड़े दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

पकड़ मे आए व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम जालमचन्द उर्फ झाला थाना माडवा जिला उदयपुर राजस्थान एवं दुसरे ने अपना नाम रामसिग निवासी अडरीयाखुर्द थाना भोपागढ जिला जोधपुर राजस्थान का होना बताया । पुलिस के द्वारा दोनों के पास मिली थैली को चेक करने पर उसमे 02 नग देशी पिस्टल एवं 04 देशी कट्टे मिले जिसके संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उसने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया । पुलिस द्वारा पल्सर मोटर सायकल क्रमांक MP10ZJ0893 के संबंध में पुछने पर मोटर सायकल रमेश की होना बताया, जो इन दोनो को छोड़ने के लिये मोटर सायकल से यहाँ तक आया जो पेशाब करने झाड़ियों में गया था । पुलिस के द्वारा झाड़ियों में रमेश को तलाश किया गया परंतु वो कही भी नज़र नहीं आया ।

पुलिस ने जालमचन्द उर्फ झाला थाना माडवा जिला उदयपुर राजस्थान एवं रामसिग निवासी अडरीयाखुर्द थाना भोपागढ जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 06 अवैध फायर आर्म्स कीमत लगभग 1,60,000/- रुपये को नियमअनुसार विधिवत जप्त कर उनके विरुद्ध थाना बिस्टान पर अपराध क्रमांक 190/25 धारा 25 (1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

गिरफ़्तारशुदा आरोपीयो को न्यायालय पेश किया जा रहा है जिनका पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अवैध पिस्टल-कट्टे खरीदने के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जाएगी । खरगोन पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरुसकृत किया जाएगा ।

गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम

  1. जालमचन्द पिता रणिया उम्र 24 वर्ष निवासी कुकावास थाना माडवा जिला उदयपुर राजस्थान
  2. रामसिंग पिता शकंरसिग भाटी उम्र 26 वर्ष निवासी आरट्या खुर्द थाना भोपालगढ जिला जोधपुर राजस्थान

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बिस्टान निरीक्षक जितेन्द्र बघेल, उनि ममता वास्केल, उनि सुदामा मोरे, सउनि प्रतापसिंह सोलंकी, प्रआर. भगवान बर्मन, प्रआर. सतीशसिंह कुशवाह, प्रआर. पदमसिंह सोलंकी, आर. हेमंत सपकाले, आर. चालक अनिल वास्केल, आर. राहुल दंडोतिया एवं आर. विनायक राजावत का विशेष योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *