शेख़ नसीम / सागर : मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की नवांकुर संस्था वेसनवी ग्राम विकास समिति द्वारा सेक्टर क्रमांक 4 जरूआ खेड़ा में “नवांकुर सखी “ कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन में किया गया.
इस कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती पूजन से हुआ, अतिथि सम्मान एवं परिचय के बाद नवांकुर सखियों ने ग्राम में यात्रा निकाली जिसमे ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया . इस कार्यकम के विषय में ब्लाक समन्वयक हरिराम अहिरवार ने बताया कि, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् ने पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक क्षेत्र में महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एवं स्वैछिकता के आधार पर महिलाओं को पर्यावरण संरक्ष्ण के लिए प्रेरित करना एवं उनमे पर्यावरण संरक्ष्ण के लिए अपनत्व का भाव विकसित करने के उद्देश्य से नवांकुर सखी कार्यक्रम का आयोजन कर , महिलाओं का एक नेटवर्क तैयार कर , इसे प्रस्फुटन ग्रामों में आयोजित करने का विचार कर इस कार्यकम का आयोजन किया है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य शैलेंद्र ठाकुर, , नवांकुर संस्था प्रमुख शैतान सिंह राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम से महिलाओं का जुड़ना, हर महिलाओं के लिए एक सम्मान की बात है , जिस प्रकार महिलाएं एक शिशु की देखभाल करती है उसी प्रकार उन्हें सौपें गये पौधो बीजो को पेड़ बनाने तक देखभाल करेंगी एवं नारी शक्ति जिस क्षेत्र में कार्य करती हैं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करती हैं.


जरूआ खेड़ा सरपंच लखन लाल चढ़ार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नारी शक्ति की यह बात विशेष होती है कि वे प्रबंधन एवं देखभाल में निपुण होतीं है , आज जो 11 बीजरोपित थेलिया प्रत्येक महिला को दी जायंगी , निश्चित ही ये पौधे पेड़ बनेंगे एवं पेड़ से वृक्ष बनेंगे , यही सहभागिता नवांकुर सखी का सम्मान है शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम में चयनित प्रत्येक 10 नवांकुर सखियों को 11 -11 बीज रोपित थैलियाँ प्रदान की गईं , जिनकी प्रत्येक नवांकुर सखी देखभाल कर उन्हें पेड़ बनायेंगी . वहीं इसी तारतम में ब्रह्माकुमारी आश्रम से अतिथि के रूप में पधारी बहन निधि के द्वारा नवांकुर सखियों को पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाने और नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया और उपस्थित सभी जनों को ज्ञान के माध्यम से योग कराया गया और योग से होने वाले फायदो के बारे में विस्तार से जानकारी दी कार्यकम में मंच संचालन कल्याण प्रजापति ने किया , कार्यक्रम का समन्वय मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र पंकज सोनी ने किया , कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रसफुटन समिति जरूआ खेड़ा के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की विशेष भूमिका रही, कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों और उपस्थित नवांकुर सखियों समिति के सदस्यों और ग्राम नागरिकों का आभार वैष्णवी ग्राम विकास समिति संस्था प्रमुख शैतान सिंह राजपूत ने किया कार्यक्रम में प्रेम सिंह यादव सचिव बसिया भोंती ,बलराम यादव सरपंच बसिया भोंती, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति लोहर्रा से सुरेंद्र साहू ,वीरेंद्र कुमार कुर्मी ,अमित साहू ,राजेंद्र कुर्मी बड़ोदिया बल्लभ से चंद्रशेखर कुर्मी , जरूआ खेड़ा भानु प्रताप सिंह, अभिषेक ठाकुर एनआरएलएम (बि. एम.) महोदय ,नितिन ताम्रकार, सोनू यादव सरपंच पाली खैराही, ईसुरवारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से श्रीकांत कन्हुआ ,उधम प्रजापति, लखन लाल चढ़ार सरपंच जरूर खेड़ा ,वीर सिंह गोड पीसीओ , जारुआ खेड़ा सचिव राजाराम चढ़ार नवांकुर सखियों में रुक्मणी चौबे ,संगीता ठाकुर, तृप्ति यादव, नीतू चंदेल, प्रीति यादव, ,सीता प्रजापति ,पुष्पा विश्वकर्मा, आरती कन्हऊआ सहित भारी संख्या में ग्राम की महिलायं उपस्थित रहीं. विकासखंड राहतगढ़ जिला सागर मध्य प्रदेश l