
जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
- आरोपी ने दिनांक 17.07.2025 को फॉरेस्ट नाके के सामने की हत्या,
- पूछताछ में आरोपी ने कबुल की एक माह पूर्व एक और हत्या की घटना,
- पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने की दोनों की हत्या,
- पहले पिलाई शराब फिर गमछे को बनाया हथियार, गमछे से गला दबा कर हत्या की,
- हत्या की घटना को दुर्घटना बताने के लिए एक शव को रोड किनारे फेंका व दुसरे को नदी में।
खरगोन। दिनांक 18.07.2025 को थाना सनावद क्षेत्र अंतर्गत इंदौर-सनावद रोड स्थित फॉरेस्ट नाके के सामने अज्ञात मृतक पुरुष (उम्र लगभग 40 वर्ष) का शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ा होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मर्ग क्रमांक 32/25 धारा 194 BNSS का पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया व तत्काल पुलिस टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया । घटना स्थल निरिक्षण एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रतित हुआ कि, मृतक का किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गला घोंट कर हत्या कर दी गई है । मौके पर एफएसएल टीम की उपस्थिति में शव की जांच की गई ।
पुलिस के द्वारा मृतक के फोटो को सोशल मीडिया एवं सूचना पुलिस कंट्रोल रूम खरगोन के माध्यम से भी प्रसारित किया गया जिसके आधार पर मृतक की पहचान प्रकाश पिता रमेश गायकवाड़, निवासी अर्जुन कॉलोनी बडूद के रूप में की गई । घटनास्थल से मिले साक्ष्य एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर यह सामने आया कि मृतक की मृत्यु गला घोंटने से हुई है, जो पतला तौलिया, गमछा या मुलायम कपड़े के जरिए की गई प्रतीत होती है । इस आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 248/25 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
हत्या की घटना को गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति शकुन्तला रुहल , एसडीओपी बडवाह श्रीमती अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी सनावद रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर उक्त हत्या की घटना मे शामिल आरोपी को शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
गठित पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास व सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवं मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर मृतक प्रकाश और बडूद निवासी धनिया उर्फ धर्मेंद्र तंवर के बीच पुरानी रंजिश की जानकारी सामने आई । प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में धनिया उर्फ धर्मेंद्र तंवर की तलाश शुरू कर दी, उसके मिलने वाले संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई । परिणामस्वरूप मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने निर्माणाधीन बायपास पुलिया के नीचे से धनिया उर्फ धर्मेंद्र तंवर को अभिरक्षा में लिया ।
पुलिस के द्वारा धनिया उर्फ धर्मेंद्र तंवर से पुलिस अभिरक्षा में बारीकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने पुरानी रंजिश के चलते उक्त हत्या की घटना को करित करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि दिनांक 17.07.2025 को मोरटक्का क्षेत्र में प्रकाश से कहासुनी होने पर उसने बदला लेने की नीयत से पहले प्रकाश को शराब पिलाई और फिर फॉरेस्ट नाके के पास जंगल में लेजाकर गमछे से गला दबाकर हत्या की, तत्पश्चात शव को एक्सीडेंट दिखाने के उद्देश्य से रोड किनारे पटक दिया । पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, गमछा एवं मोबाइल को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि करीब 01 माह पहले भी उसने गांव के एक अन्य व्यक्ति सालकराम उर्फ नाना की भी हत्या की थी । आरोपी ने नाना को पहले अत्यधिक शराब पिलाकर बेहोशी की हालत में गमछे से गला दबाकर हत्या की और शव को नर्मदा नदी में फेंक दिया ताकि लोगों को लगे की नाना उर्फ सालकराम की मृत्यु नदी में डूबने से हुई होगी । पुलिस रिकॉर्ड में चेक करने पर उक्त घटना पर से मोरटक्का चौकी जिला खंडवा में आरोपी के बताये घटनाक्रम अनुसार मर्ग क्रमांक 42/25 दर्ज होना पाया गया ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
- धनिया उर्फ धर्मेन्द्र पिता गणपत तवंर जाति लौढा उम्र 40 साल निवासी अर्जुन कालोनी बडूद
उक्त प्रकरण मे एसडीओपी बडवाह श्रीमती अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी सनावद रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक चैनसिंह सोलंकी, सउनि संदीप कुशवाह, सउनि राजेश दिनकर, प्रआर. रविन्द्र सिंह चौहान, प्रआर. गंभीर मीणा, आर. विनोद, आर. श्रीकृष्ण बिरला, आर. इसराम एवं थाने के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।