
जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत कार्यरत मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से खरगोन जिले के बड़वाह नगर में सीवरेज परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस परियोजना की प्रगति की समीक्षा एवं स्थल निरीक्षण के लिए कम्पनी के प्रमुख अभियंता आनंद सिंह ने बड़वाह का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना के विभिन्न घटकों का भौतिक रूप से जायजा लिया और निर्माण की गुणवत्ता व समय-सीमा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरानर श्री सिंह ने एसटीपी परिसर में पौधरोपण भी किया। निरीक्षण उपरांत श्री सिंह ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राकेश गुप्ता से भेंट कर परियोजना की वर्तमान स्थिति और आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर खरगोन इकाई के परियोजना प्रबंधक प्रमोद कुमार गढ़वाल, सीएमओ कुलदीप सिंह, उप परियोजना प्रबंधक राहुल पवार, उपयंत्री गौरव सहित परियोजना से जुड़े अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि बड़वाह सीवरेज परियोजना की कुल लागत लगभग 27.61 करोड़ रुपये है। इस परियोजना से नगर की लगभग 25,000 से अधिक जनसंख्या को स्वच्छता एवं बेहतर नागरिक सुविधा का लाभ प्राप्त होगा, जिससे क्षेत्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य और जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा।