जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन। खरगोन जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहम्मदपुर का नाम बदलकर अब बजरंगपुर कर दिया गया है। यह ऐतिहासिक एवं भावनात्मक निर्णय सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के निरंतर प्रयासों और ग्रामवासियों की सामूहिक भावना के अनुरूप लिया गया है।
इस संबंध में सांसद श्री पटेल ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि यह केवल एक प्रशासनिक बदलाव नहीं, बल्कि हमारी सनातन आस्था, सांस्कृतिक मूल्यों और जनभावनाओं के सम्मान की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। वर्षों से ग्रामवासी नाम परिवर्तन की मांग कर रहे थे, जो अब जाकर साकार हुई है। ग्रामवासियों की बाबा बजरंगबली के प्रति अटूट श्रद्धा और क्षेत्र की धार्मिक-सांस्कृतिक पहचान को और अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से यह नामकरण परिवर्तन किया गया है। यह निर्णय सांस्कृतिक पुनर्जागरण और परंपराओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
इस अवसर पर सांसद श्री पटेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से समस्त ग्रामवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा एवं पुनर्स्थापना ही हमारा संकल्प है।