जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति, जनजातीय एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रावास और आश्रम एवं आवासीय परिसर में 01 जुलाई से एडमिशन प्रारंभ हो चुके हैं। कमिश्नर इंदौर संभाग दीपक सिंह ने बताया कि इंदौर संभाग में इन संस्थाओं में अनुसूचित जाति, जनजातीय एवं पिछडे वर्ग के विद्यार्थी बडी संख्या में निवासरत हैं,
जिनके भोजन, पानी, स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा शिक्षा व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने बताया कि इन व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए यह आवश्यक है कि इन आवासीय संस्थाओं की नियमित रूप से आकस्मिक जांच होती रहे, ताकि छात्र छात्राओं को शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाएं निर्बाध रूप से मिलती रहें। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी संस्थाओं के निरीक्षण के लिए लगाई है। खरगोन में जिला मुख्यालय स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर, जिला स्तरीय छात्रावासों के निरीक्षण के लिए संयुक्त आयुक्त (विकास) इंदौर संभाग की ड्यूटी लगाई गई है।
संभाग आयुक्त इंदौर श्री सिंह ने विकासखंड स्तरीय छात्रावासों और आवासीय परिसरों के निरीक्षण के लिए जो दल गठित किया है उसमें अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ के साथ-साथ एक महिला अधिकारी और एक शासकीय चिकित्सक को भी शामिल किया गया है। विकासखंड मुख्यालय से निचले स्तर पर छात्रावासों और शैक्षिक आवासीय परिसरों के निरीक्षण के लिए जनपद पंचायत के सीईओ तथा एसडीएम को निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए गए हैं।