धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

कुक्षी सफाई कामगारों द्वारा कुक्षी प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त में अधिकारों के साथ बैठकर सफाई कर्मचारियों की समस्या का विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर सफाई कामगारों द्वारा अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन भी उन्हें सोपा इस अवसर पर एसडीएम विशाल धाकड़ IS मुख्य नगर पालिका अधिकारी मायाराम सोलंकी वह नगर पंचायत उपाध्यक्ष सबर हुसैन जिन वाला एडवोकेट भूप्रेन्द्र रेवाल, सन्नी दुलगज,जोगेंद्र रेवाल, रंजीत रेवाल, सचिन बाली निखिल झाझोट,भगत अशोक दावरे,दिनेश रेवाल के साथ महिला कर्मचारी भी उपस्थित थी बैठक में वाल्मीकि सामुदायिक भवन निर्माण करने एवं सफाई कर्मचारियों की समस्या निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए