खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । विधानसभा क्षेत्र 182- बड़वाह में अपर कलेक्टर रेखा राठौर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप कुमार आगस्या द्वारा गणना पत्रक के संग्रहण और डिजिटाइजेशन कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान ईआरओ सत्यनारायण दर्रो भी उपस्थित थे। विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ और सुपरवाइजर को समयबद्ध रूप से गणना चरण के कार्य पूरे करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।






