खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन।विधानसभा क्षेत्र 184 कसरावद में ईआरओ सत्येन्द्र बैरवा की अध्यक्षता में पटवारी, सचिव व रोजगार सहायकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। संबंधित कर्मचारियों को बीएलओ ऐप पर गणना पत्रक का त्रुटिरहित डिजिटाइजेशन प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में तहसीलदार कैलाश डामर, एईआरओ मुकेश मचार एवं सीईओ रीना किराड़े की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।






