best news portal development company in india

आपके होने का महत्व है स्वयं को अकेला ना समझे हम है ना ,मनोरोग विशेषज्ञ डॉ राहुल पाटीदार

SHARE:

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय मनकक्ष केंद्र एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी के तत्वाधान में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत संवाद के दौरान मनोरोग विशेषज्ञ डॉ राहुल पाटीदार ने कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम आत्महत्या पर दृष्टिकोण बदलना है। आत्महत्या जैसे विचारों में स्वयं को अकेला ना समझे इस विकार से उभर ने के लिए आपकी सुविधा के लिए और सहायता के लिए हम सदैव तैयार हैं।

इस तरह की मनो अवस्था के दौरान 14416 निशुल्क टेली मानस नंबर अथवा एक बार अवश्य आकर हमसे जिला चिकित्सालय बड़वानी के मनकक्ष केंद्र अथवा निराश्रित मनो रोगियों के लिए चौकसी वाला ज्वेलर्स एवं आशाग्राम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में संचालित युक्ति केंद्र पर आकर मनोरोग विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।

यहां पर कार्यरत कर्मचारी एवं परामर्शदाता भी आपका साथ देंगे। यह एक मनोविकार है इसके उपचार के लिए हमें मां नर्मदा में ब्रिज से कूद कर जान देने की नहीं बल्कि मनोविशेज्ञ से उपचार कराने की आवश्यकता है। कसरावद ब्रिज जो की मां नर्मदा के विहंगम दृश्य का एक प्राकृतिक मंच है जिसे धीरे-धीरे लोग सुसाइड पॉइंट का नाम देते जा रहे हैं। यह धारणा और ध्येय बदल कर हमें आत्महत्या जैसे विचारों के समूल निवारण के लिए बात करनी चाहिए संवाद से ही विवाद का अंत होता है।

इस दौरान उन्होंने कसरावद ब्रिज के आसपास संचालित दुकानदारों से भी बात कर उन्हें आत्महत्या रोकथाम के लिए मित्रम बनकर लोगों में जागरूकता और सजगता लाने के लिए प्रेरित किया। आत्महत्या रोकथाम जागरूकता के लिए कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय बड़वानी आशाग्राम बड़वानी कसरावद ब्रिज एवं उसके आसपास क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया ।इस दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र एवं आशाग्राम ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *