इक़बाल खत्री
IPL दिल्ली व राजस्थान के टी-20 क्रिकेट मैच में हार जीत के दाव खेलते 02 आरोपी गिरफ्तार।
क्रिकेट के सट्टे के लेनदेन का करीबन 30 लाख 22 हजार 600 रुपये का हिसाब किताब मिला।
01 लैपटॉप सहित 08 मोबाईल जप्त।
जप्तशुदा सम्पूर्ण सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 78,700/- रुपये।
खरगोन। IPL क्रिकेट लीग का आगाज होते ही क्रिकेट का सट्टा संचालित करने वाले सटोरीये भी सक्रिय हो जाते है, जो कम रुपये के बदले अधिक रुपये देने का लालच देकर ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा संचालित कर नई युवा पीढ़ी को गलत रास्ते पर धकेल कर उनका भविष्य खराब कर देते है । इन कथित क्रिकेट के सटोरियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना मंडलेश्वर पर IPL क्रिकेट सट्टा खेलने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 16.04.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, थाना मंडलेश्वर क्षेत्रानंतर्गत कुछ लोग आई.पी.एल. दिल्ली व राजस्थान के टी-20 क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगाकर रूपये पैसो से सट्टा खेल रहे है । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी मंडलेश्वर उनि दीपक यादव के नेतृत्व मे थाना मंडलेश्वर से पुलिस टीम का गठन किया गया मुखबिर की सूचना से अवगत करवा कर सूचना की तस्दिक हेतु रवाना किया गया ।
पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताये स्थान ग्रीन पार्क कालोनी मण्डलेश्वर कुतुबुदीन पिता कमाल्लुदीन के मकान के पास पहुचे जहां पर खड़े होकर आवाज सुनी तो मकान के दूसरी मंजिल पर लोगो की बाते करने की आवाज आ रही थी आपस मे बातचीत कर रहे थे की सट्टे का भाव दिल्ली पर भारी है । सूचना की तसदिग हो जाने के उपरांत पुलिस टीम के द्वारा मकान मे घेराबंदी कर दबिश दी गई व मकान मे जाकर देखा तो 02 व्यक्ति इलेक्ट्रोनिक उपकरण व कई मोबाईल जिसमे लगातार कॉल आ रहे थे एवं कॉल के माध्यम से क्रिकेट मैच में हार जीत के दाव पर रूपये पैसो का हिसाब कर रहे थे । जिन्हे पुलिस द्वारा पकड़ा गया एवं उक्त इलेक्ट्रॉनिक सामग्री सहित हिसाब- किताब की डायरी आदि मिले । दोनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम पिंटु उर्फ रियाज पिता कमाल्लुदीन उम्र 36 साल निवासी शास्त्री नगर 271 शहीद इन्द्रा ज्योति नगर जयपुर राजस्थान हाल ग्रीन पार्क कालोनी मण्डलेश्वर 2. कुतुबुदीन पिता कमाल्लुदीन उम्र 42 साल निवासी ग्रीन पार्क कालोनी मण्डलेश्वर का होना बताया ।
उक्त दोनों व्यक्ति दिल्ली व राजस्थान के टी-20 क्रिकेट मैच पर कम रुपये के बदले अधिक रुपये देने का प्रलोभन देकर अवैध क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे । जिनसे मौके पर अवैध सट्टा संचालित करने मे प्रयोग किए जा रहे समस्त ईलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिसमे 01 लैपटॉप, कुल 08 मोबाईल, रजिस्टर जिसमे करीबन 30 लाख 22 हजार 600 रुपये का हिसाब किताब किया हुआ, पेन, चार्जर कुल जप्तशुदा मशरुका कीमत लगभग 78,700/- रुपये का नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है । उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना मंडलेश्वर पर अपराध क्रमांक 133/25 धारा 49,3(5) बीएनएस व 4 (क) सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मंडलेश्वर उनि दीपक यादव के नेतृत्व मे प्रधान आर. रविंद्र पटेल, संजय यादव, दिनेश रामडे, आर.अमित पाल, आर. अनुराग , आर. विजय अहिरवार , आर. भगवान, आर.शैलेंद्र ,आर. मनोज, आर.राकेश एवं साइबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा ।