कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी-सरकार पे कसा तंज, सत्ता-पक्ष जब-जब घबराता है, ED अधिकारी लाता है...

Jansampark Khabar
0


 कोटा / सत्ता पक्ष जब-जब घबराता है ED अधिकारी लाता है... नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान जिला अध्यक्ष नितिन गौतम के नेतृत्व में सीआईडी सर्कल स्थित आयकर विभाग पर विरोध प्रदर्शन किया गया नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के कोटा जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया है विपक्ष जब भी घबराता है ईडी अधिकारियों को ही लेकर आता है भारत के अंदर से अशोक मोदी नीरज मोदी निरंजन मोदी मेहुल चौकसी 81000 हजार करोड़ भारत का खाकर विदेश में रह रहे हैं मानवीय प्रधानमंत्री जी को यह नजर नहीं आ रहे हैं क्या इन पर ED की कार्रवाई नहीं होगी क्या यह काला पैसा भारत दोबारा नहीं आएगा इन पर कार्रवाई करने की बजाय विपक्ष टीम जो भारत को बनाने वाले भारत के सत्य नेताओं में श्रीमती सोनिया गांधी श्रीमान राहुल गांधी जैसे आदर्शकारी नेताओं पर आवाज उठाई जा रही है नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान ने बताया है यदि भारत में आज चुनाव कर लिए जाएं तो कांग्रेस की सीट आने से कोई नहीं रोक सकता जनता इनसे परेशान हो चुकी है जनता के व्यवसाय काम के मुद्दों की जगह ध्यान भटका के विपक्ष गलत काम कर रही है खुद के भ्रष्टाचार को छोड़कर दूसरों पर भ्रष्टाचार लग रही है आयकर विभाग कोटा विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के अंदर प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान जिला अध्यक्ष नितिन गौतम जिला महासचिव युवराज गौतम जिला महामंत्री शाकिर खान जिला महासचिव असलम खान जिला उपाध्यक्ष अख्तर अली शंकर सिंह नरेंद्र राज सिंह हाडा वसीम अहमद राजू खटीक आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)