उमराली में हुई कार्यवाही, तेज आवाज में बजने पर DJ. जप्त कर कार्यवाही की गयी।

Jansampark Khabar
0

 


संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

     अलीराजपुर उमराली गत रात्री उमराली थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी वेगलगांव में देर रात शादी समारोह में अधिक DJ और साउंड को लेकर थाने पर शिकायत प्राप्त हुई जिसको लेकर थाना प्रभारी शिवा तोमर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए DJ. जप्ती कर कार्यवाही की गयी।



     ज्ञात रहे की मध्यप्रदेश शासन और सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश है DJ. प्रतिबंधित किये गए है।


      वही अलीराजपुर जिले में मिशन D3 को लेकर समाजिक स्तर पर शादी ब्याह में एक DJ. बजाने देने की बात कही है और जिला अधिकारियो से चर्चा भी की है।जिसकी वजहसे कई न कई शादियों में एक DJ. पर आपत्ति नही है न कार्यवाही हो रही किन्तु जहां जहां मिशन D3 में बनाये गये नियमों का उलंघन हो रहा है वहां ग्रामीणों द्वारा ही शिकायत कर अब D3 का पालन करवाया जा रहा है इसी कड़ी में सोंडवा क्षेत्र में ये पहली कार्यवाही है जिसमे DJ. जप्त कर कार्यवाही की गयी जबकी इससे पहले चांदपुर,नानपुर, कट्ठीवाड़ा में बड़ी कार्यवाही हो चुकी है।


      आगामी समय में क्षेत्र में शादियों की भरमार होने वाली है ऐसे में ये कार्यवाही कई मायनो में महत्वपूर्ण मानी जा सकती है।वही मिशन D3 के नियमों का पालन करने हेतु जिले के सभी जनप्रतिनिधि लगातार अपील कर रहे है जिसमे विगत दिनों सांसद अनीता नागरसिंह चौहान, महेश पटेल के बयान सुर्खियों में भी रहे।वही दूसरी और मिशन D3 को लेकर लगातार क्षेत्र में बैठकों का दौर जारी है मिशन D3 के सूत्रधार नितेश अलावा लगातार अपने साथियों के साथ हर जगह बैठक कर समाज से अपील कर समझाईश देते नजर आरहे है जिसका सकारात्मक परिणाम भी रोजाना देखने को मिल रहा है मिशन D3 की अब नर्मदा किनारे भीताडा,जैसी जगह की शानदार तश्वीर आयी है।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)