मिशन D3 आदिवासी समाज के लिए एक ऐतिहासिक कदम-बलवंत सिंह वाघेला

Jansampark Khabar
0

          गैर आदिवासियों का भी मिल रहा मिशन को समर्थन-नितेश अलावा




संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

           अलीराजपुर मालवई मिशन D3 को लगातार पिछले चार महीनो से जिलेभर में बैठकों का दौर चल रहा है ईस बीच ग्राम पंचायत,थाना क्षेत्र, ब्लॉक स्तरीय होते हुए जिला स्तरीय पटेल सरपंच चौकीदार तड़वी महासम्मेलन भी आयोजित किया जा चूका है जिसमे जिलेभर में एक जैसी नियमावली करने का सार्थक प्रयास किया गया।


        उसके पश्चात अब उसका पालन जमीन पर करवाने के उद्देश्य से अब जीन जीन गांवो में बैठक नही हुई थी वहां वहां अब जिला स्तर पर बनी नियमावली को लेकर उसे अमल करवाने के उद्देश्य से जगह जगह लगातार बैठको का दौर शुरू हो गया है।


       ज्ञात रहे की होली के बाद आदिवासी समाज में शादियों का दौर शुरू हो जाता है और यहां भी शादीयाँ शुरू हो चुकी है जहां मिशन D3 का सकारात्मक प्रभाव और परिणाम भी देखने को मिल रहा है।


      इसी कड़ी में आज ग्राम मालवई में विनेश वाघेला ग्राम पटेल,और बलवंत सिंह वाघेला सेवानिवृत शिक्षक के नेतृत्व में मिशन D3 के परिपालन में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे समाज की वर्तमान स्थिति शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार, पलायन सबंधी चर्चा की गयी और किस प्रकार से ये मिशन D3 आदिवासी समाज के उत्थान में सहभागी बनेगा उस पर सार्थक चर्चा करबनाये गए नियमों को जमीन पर लागु करने करवाने पर सहमति बनी।

ईस दौरान मिशन D3 के संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा विशेष रूपसे उपस्थित रहे और उपस्थित ग्रामीणों को समझाईश दी और ईस मिशन के बारे में बताते हुए समाज को किस प्रकार अतिरिक्त खर्चा और कर्जा से बचायेंगे योजना बताई।


      बैठक का नेतृत्व कर रहे बलवंतसिंह वाघेला ने ईस मिशन D3 को आदिवासी समाज के बदलाव में एक ऐतिहासिक कदम बताया।

   वही विनेश पटेल ने गांव में फिजूल खर्चा रोकने और शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही। वही ग्राम के सरपंच विनय ने मिशन में बनाये गए नियमों को गांव में लागु करने की बात रखी न करने पर जुर्माना करने पर सहमति बनी।ईस दौरान ग्राम के राजेश,गणपतसिंह,देवला,जुवानसिंह,रमेश, नानसिंह,सहित काफी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे जिन्होंने D3 नियमों का पालन करने और करवाने की बात कही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)