जिला कौशल समिति की बैठक संपन्न: ईवी प्रोजेक्ट पर करे काम, CSR फंड से हुए कार्यों की सराहना

Jansampark Khabar
0

 



 

धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

            पीएम इंटर्नशिप और विश्वकर्मा योजना की समीक्षा, आईटीआई धार में नवाचार और मूलभूत सुविधाओं पर हुआ विशेष फोकस

            धार, 15 अप्रैल 25/ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में आज जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना और शासकीय आईटीआई धार में संचालित तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, समिति सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ईवी प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि आगामी सत्र से आईटीआई के प्रशिक्षुओं को स्कूली बच्चों के परिवहन हेतु ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) निर्माण का प्रोजेक्ट सौंपा जाए। इस नवाचार में ईवी रिपेयरिंग कोर्स के प्रशिक्षुओं को भी शामिल किया जाएगा। यह पहल युवाओं में तकनीकी कौशल के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करेगी। कलेक्टर ने इस प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक फंड की व्यवस्था का भरोसा भी दिलाया।


प्रशिक्षण गुणवत्ता और मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा

बैठक में शासकीय आईटीआई धार में संचालित प्रमुख ट्रेड्स सोलर टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल पेंटर, स्टील फिक्सिंग टेक्नोलॉजी एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल ट्रेड की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने संस्थान की मूलभूत सुविधाओं जल, विद्युत, फर्नीचर आदि की स्थिति की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि जहां कहीं भी कमी हो, उसे प्राथमिकता से दूर किया जाए।


CSR फंड से हुए कार्यों की जानकारी साझा

बैठक में CSR फंड से प्राप्त सहयोग और संस्थानों द्वारा की गई पहलों की जानकारी दी गई। प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे। महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा प्रदेश की एकमात्र आधुनिक ईवी लैब की स्थापना। प्रथम चरण में ₹15.09 लाख और द्वितीय चरण में ₹14.48 लाख का योगदान।वर्ष 2023–24 में 292 एवं 2024–25 में 320 प्रशिक्षणार्थियों को ईवी रिपेयर में प्रशिक्षण दिया गया। मार्च 2025 तक 24 प्रशिक्षण अधिकारियों को NSDC द्वारा TOT प्रशिक्षण दिया जाएगा।Eicher पीथमपुर द्वारा MIG वेल्डिंग मशीन प्रदान कर छात्रों को उन्नत वेल्डिंग प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।Sipla Foundation पीथमपुर द्वारा ₹20 लाख की लागत से IT लैब स्थापित की गई।IPCA Laboratories पीथमपुर द्वारा ₹10 लाख की लागत से एक अन्य IT लैब का निर्माण कराया गया।


CSR सहयोगकर्ताओं को मिलेगा प्रशंसा पत्र

शासकीय आईटीआई धार द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि CSR फंड के माध्यम से सहयोग प्रदान करने वाले सभी प्रतिष्ठानों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाए। कलेक्टर ने इस पर सहमति जताई।


विश्वकर्मा मेला आयोजन की तैयारियाँ

बैठक में आगामी विश्वकर्मा मेला के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। मेला जिले में तकनीकी शिक्षा, कारीगरों के सम्मान और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)