संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.वीणा सत्य के निर्देशन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाडे के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम महाविद्यालय प्रांगण में स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया । आयोजन कॉलेज परिसर में बड़े उत्साह और सम्मान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्य राजू दास ने कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला संगठक डॉ. आरएस मुजाल्दा जिला संगठक रासेयो ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके संघर्षों और सामाजिक सुधारों पर प्रकाश डाला। मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलराम बघेल ने अपने उद्बोधन में छात्रों को डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
डॉ. जयराम बघेल ने सभी स्वयंसेवकों को डॉ. अंबेडकर के संदेश शिक्षित रहो, संगठित बनो और संघर्ष करो को विशेष रूप से उल्लेखित किया । सभी ने मिलकर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। एनसीसी अधिकारी डॉ. मुन्ना मोरे ने भी अपने विचार व्यक्त कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना चौहान ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज का दिन सिर्फ उनके जन्म जयंती का ही नहीं बल्कि उनके विचारधाराओं और सोच को धारण करने का उत्सव है। अंबेडकर जी के विचारों को हमारे जीवन में आत्मसात करते हुए यह संकल्प ले कि हम बाबा साहेब के दिखाएं रास्ते पर चलेंगे और एक ऐसा समाज बनाएंगे जहां हर व्यक्ति को समान अवसर व न्याय प्राप्त हो ।
इस अवसर पर डॉ. आसीराम सस्ता ने भी सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अंबेडकर जी से संबंधित प्रमुख साहित्य का अध्ययन प्रत्येक स्वयंसेवक को करना चाहिए। सादिक अहमद शेख ने भी अपने उद्बोधन में अम्बेडकर जी के विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. रंजना चौहान ने सभी अतिथियो एवं सहायक प्राध्यापकगण एवं कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, गंगाराम, हिमांशु चौहान, सुमित उतवाल, अर्पिता वर्मा, रवीना गवले, कविता गवले, पन्नालाल बर्डे आशीष मुजाल्दा, दिलीप, आशीष, सहित विद्यार्थियों भी उपस्थित थे।