इक़बाल खत्री
खरगोन । जन अभियान परिषद खरगोन जिला समन्वयक विजय शर्मा और ब्लॉक समन्वयक कालू सिंह मंडलोई के निर्देशन पर भीकनगाव में जल गंगा संवर्धन अभियान की सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राओं द्वारा जलस्रोतों संरक्षण और पानी के बचाने के लिए भीकनगांव में जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से नगर के हर वार्ड ने जल संरक्षण का संदेश देते हुए नारे लगाएं गए। इस दौरान छात्र छात्राओं ने नगर में जल स्रोतों को स्वच्छ बनाए रखने, पानी की हर एक बूंद का संचयन करने, जल शक्ति अभियान केच द रैन को बढ़ावा देने एवं जल को व्यर्थ न बहने देने का संदेश दिया ।
इस दौरान परामर्शदाता अर्पित जायसवाल,भागीरथ मुजाल्दे, मुकेश राठौड़, रीना चौहान, संजय पीछोडीया, नवांकुर अंकित मालीवाल, सहित सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राएं गोविंद चौहान, अंशुल त्रिपाठी,-बरका गारसे,-शशि कुशवाह,-राधेश्याम चौहान,-भगवान सिंह सिसोदिया, रवनीत सलूजा,-नंदनी खरने, सोनाली प्रजापत, विनीत सरमंडल, मनोज सोलंकी, बरखा गोलकर, रजिता चौहान उपस्थित रही।