इक़बाल खत्री
शहर के गायत्री मंदिर तिराहे पर चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान।
नियमो का उल्लंघन कर आप कैमरे, चालान व पुलिस से बच सकते है, लेकिन दुर्घटना से नहीं।
यातायात नियमो का पालन कीजिये, स्वयं भी सुरक्षित रहिए व दूसरो की भी सुरक्षा का खयाल रखिए।
खरगोन । शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे लगातार जिला खरगोन मे यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 11.04.2025 को थाना यातायात खरगोन एवं JIT बोरावा कॉलेज के स्टुडेंट द्वारा गायत्री मदिंर तिराहे पर जागरूकता अभियान एंव यातायात नियमो का प्रचार - प्रसार किया गया । साथ ही यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से JIT बोरावा कॉलेज के स्टुडेंट द्वारा ट्राफिक का संचालक किया गया तथा वाहन चालकों को यातायात नियमो के महत्व के बारे में समझाया गया । पोस्टर के माध्यम से प्रभावी संदेश दिया जिसमें बताया गया कि आप नियमो का उल्लंघन कर कैमरे, चालान, पुलिस से बच सकते है लेकिन दुर्घटना से नहीं । इस दौरान यमराज जी के द्वारा गलत दिशा में वाहन चलाने वालों को नियमो का महत्व बताया गया कई वाहन चालक यमराज जी को देख कर दूर से ही पलट गए । रेड लाइट में खड़े वाहन चालकों व हेलमेट पहने वहां चालकों का प्रोत्सहित किया गया । इसके साथ ही वाहन चालकों से हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते मोबाइल फोन का उपयोग न करने, रेड लाइट का पालन करने, लेफ्ट लेन बाधित न करने, अत्यधिक गति से वाहन नहीं चलाने, नाबालिग को वाहन नहीं चलाने देने के साथ आदि नियमों के बारे संदेश को भी प्रसारित किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में यातायात थाना प्रभारी रमेश सोलंकी नें आमजन को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश दी । उक्त कार्यक्रम में यातायात थाना प्रभारी रमेश सोलंकी , उनि राजकुमार चौधरी , प्र.आर. फारूख , आरक्षक सुनिल धोपे तथा JIT बोरावा कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. निशांत दुबे एवं एडमिन ऑफिसर उर्वशी बार्चे स्टुडेंट उपस्थित रहें ।