दूसरे दिन पुस्तक मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे विद्यार्थी एवं अभिभावक

Jansampark Khabar
0

 




इक़बाल खत्री 

      खरगोन। जिला स्तरीय पुस्तक मेले का आयोजन 9 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर बीटीआई परिसर के पास किया जा रहा है। पुस्तक मेले के दूसरे दिन 10 अप्रैल को बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक पुस्तक खरीदने के लिए पहुंचे। 


  पुस्तक मेले में जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूडे, डीपीसी खेमराज सेन सहित शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। जिन्होंने अभिभावकों से खरीदी गई पुस्तकों, कापियों एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री के संबंध में पूछा कि यह पुस्तक मेला किस प्रकार से लाभदायक साबित हो रहा है। विद्यार्थियों व अभिभावकों ने बताया कि उन्हें बाजार दर से कम कीमत पर पुस्तकें एवं अन्य सामग्री इस मेले में प्राप्त हो रही है। यह जिला प्रशासन का एक अच्छा कदम है। 


जिला स्तरीय पुस्तक मेले में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में पढ़ाई जाने वाली पुस्तकें उचित दाम पर विक्रय की जा रही है। पुस्तक मेले में एनसीईआरटी की पुस्तकों के साथ-साथ स्टेशनरी एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री भी उपलब्ध है। पुस्तक मेला जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान जिला शिक्षा केंद्र के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर एपीसी डीडी पाटीदार, विष्णु पाटीदार, प्रवीण राणे, भगवानपुरा बीआरसी बृजेश खाण्डे, बीआरसी रंजीत आर्य, हबीब बैंग मिर्जा, जन शिक्षक कृष्णकांत नामदेव, विशाल सोनी, आशीष धाडे, मुकेश पटेल, शांतिलाल मंडलोई, वीरेंद्र सोलंकी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)