इक़बाल खत्री
खरगोन। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने 02 अप्रैल को स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक विद्यालय का निरीक्षण किया एवं विद्यालय में ब्रिज कोर्स के लिए प्रवेशित छात्रों से चर्चा की। इस दौरान उन्हें निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया।
इस दौरान कलेक्टर सुश्री मित्तल ने छात्रों से कहा कि वे निश्चिंत होकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, पढ़ाई बीच में ना छोड़े। पढ़ाई के दौरान उन्हें शिक्षा की हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने विद्यालय के छात्रावास में गीजर, आरओ वॉटर एवं टीवी की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। छात्रों के लिए वॉलीवाल, क्रिकेट, बास्केट बॉल एवं अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा एक्पोजर विजिट के अंतर्गत छात्रों को थाना, न्यायालय, निधिवन, महेश्वर किला आदि का भ्रमण कराने का कहा। उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय में कक्षा 7वीं तक के शाला त्यागी बच्चों को ब्रिज कोर्स कराकर अगली कक्षा में प्रवेश दिलाया जाता है।