स्कूल चलें हम अभियान अन्तर्गत प्रवेशोत्सव कोई न छूटे अबकी बार शिक्षा है सबका अधिकार

Jansampark Khabar
0



धार ब्यूरो इकबाल खत्री 

        धार जिले के कुक्षी में शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है और इसे हर बच्चे को प्राप्त करना चाहिए । शिक्षा की प्राप्ति बच्चों को हो सके इस हेतु अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित न होने दें । उक्त विचार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी में आयोजित 1अप्रैल को प्रवेशोत्सव के अवसर पर नगर परिषद कुक्षी के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष शेख़ शब्बर हुसैन जीनवाला ने व्यक्त किए । 

        उपस्थित छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए पार्षद व विधायक प्रतिनिधि कनकमल सोनी ने कहा कि शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी के बीच परस्पर बेहतर तालमेल किसी भी बच्चे का का स्वर्णिम भविष्य बनाने में अहम भूमिका निभाता है । कार्यक्रम में पार्षद व नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष फिरोज मंसूरी , पार्षदगण अब्दुल शाह , देवराम पाटीदार , रवि कोदर , शाला प्रबंधन एवं शाला विकास समिति की  रंजना सोनी , महेन्द्र सोनी ,भगवानसिंह सोलंकी , कलमसिंह जामोद , शहजादी शाह सहित अभिभावकगण , शाला स्टॉफ व छात्राएं मौजूद थे ।

        स्वागत उद्बोधन व शासन की योजनाओं की जानकारी संस्था प्रभारी  कविता मुकाती ने दी । स्कूल चलें हम अभियान की रूपरेखा पर मनोज साधु ने प्रकाश डाला । राज्य शासन की छात्रवृति व निःशुल्क साइकिल योजना के बारे में नारायण गुप्ता ने जानकारी प्रदान की । विनय खामगांवकर ने कक्षा 1से 12 तक निःशुल्क पाठयपुस्तकों के पुस्तकों के वितरण व पुस्तकालय में पुस्तकों के पठन पाठन की जानकारी दी । अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी तथा अध्ययनरत छात्राओं को पुस्तकों का वितरण करते हुए पुस्तकों में भरे ज्ञान को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी । अतिथियों का स्वागत लक्ष्मणसिंह जामोद , दिनेश डावर , प्रतापसिंह मुझाल्दा , दुर्गा जामोद , मोहनसिंह भिड़े , महेश वास्के , दीपक मालवीया , गौरव सोनी , अनिल पाण्डेय ,  अनिल गुप्ता , आनंद पाण्डेय आदि ने किया ।

       इसके पूर्व प्रातः 9 बजे माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव , जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह तथा स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर उदयप्रतापसिंह का उद्बोधन सीधे प्रसारण के रूप में देखा व सुना गया । इस अवसर पर माध्यमिक विभाग की बालिकाओं को उपस्थित अभिभावकों के करकमलों से छात्राओं को पुस्तकों का वितरण करवाया गया । बच्चों को शिक्षा तक पहुंचाने के इस स्कूल चलें हम अभियान में प्रधान अध्यापक जीवन अलावा ,  सुनिता बघेल , वर्षा साधु ,  शारदा बघेल ,  बिंदली सोलंकी , अब्दुल वहाब खत्री ,  कुसुम सिंह , सोनू खरते , सखाराम जामोद , हरसिंह बघेल , राकेश चौहान आदि ने स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ किया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)