इक़बाल खत्री
खरगोन। शुभ योगा फेमिली एंड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 17 अप्रैल को कृषि विभाग, जिला खरगोन के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को ध्यान सत्र करवाया गया। यह कार्यक्रम कृषि भवन परिसर में प्रातः 08 बजे आयोजित किया गया। जिसमें अनुविभागीय कृषि अधिकारी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहित समस्त स्टाफ ने सहभागिता की।
ध्यान सत्र का संचालन Psycho योगा शिक्षक शुभम पाटीदार द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को सुखी जीवन के तीन मूलमंत्र भी बताए गए। मुस्कान, आभार एवं प्रशंसा इन तीनों सूत्रों को अपनाकर व्यक्ति न केवल मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है, बल्कि अपने कार्य और पारिवारिक जीवन में भी संतुलन बनाए रख सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों ने इस पहल की सराहना की और ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहें, यह अपेक्षा जताई।