कलेक्टर ने बड़वाह क्षेत्र में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

Jansampark Khabar
0

 



इक़बाल खत्री 

            खरगोन। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 03 अप्रैल को बड़वाह क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम  सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार शिवराम कनासे एवं निर्माण विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बड़वाह क्षेत्र में एनएचआई द्वारा नर्मदा नदी पर बनाये जा रहे पुल एवं फोर-लेन सड़क का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने का प्रयास करें। जिससे आवागमन की सुविधा बेहतर हो सके। उन्होंने बड़वाह में सीएम राईज स्कूल एवं कालेज के भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसी के अधिकारी को निर्देशित किया कि भवनों का कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाये। जिससे आने वाले सत्र से छात्र-छात्राओं को नये भवन में शिक्षा अध्ययन कराया जा सकेगा। 

    कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बड़वाह के अस्पताल का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों को उपचार की बेहतर सेवायें उपलब्ध कराने, डाक्टर्स की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं अस्पताल में साफ-सफाई व स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बड़वाह में मूक-बघिर बच्चों के लिए संचालित स्कूल का भी निरीक्षण किया और बच्चों से चर्चा कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। बड़वाह के एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली और आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)