इक़बाल खत्री
खरगोन । दिनांक 4 अप्रैल 2025 को उपभोक्ता मामले और पीडीएस विभाग दिल्ली के संचालक गोकुल नागर कोटी एवं सहायक सेक्शन अधिकारी नीरजकांत सिंह के दो सदस्यीय दल द्वारा जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2025-26अंतर्गत जिले में गेहूं उपार्जन केंद्र आदिम जाति सेवा संस्था स्थान बानी वेयर हाउस कटकूट फाटा, सरकारी वेयर हाउस बड़वाह और सनावद में स्थापित दी कॉपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी सनावद केंद्रों पर भ्रमण कर उपार्जित गेहूं की गुणवत्ता का परीक्षण किया। इस दौरान दल ने केंद्र पर किसानों की आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे पानी, बैठने की व्यवस्था, शौचालय आदि देखी। इसके साथ ही किसानों को विक्रय के बाद भुगतान की समीक्षा की गईं।
जिले में अब तक कुल 5544 किसानों द्वारा गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कराया गया है, जिसमें से कुल 233 किसानों द्वारा स्लॉट बुक कराया गया है तथा 126 किसानों से कुल 7143 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई है ।
केंद्रीय दल के भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीएससीएससी रिंकेश कुमार वैश्य, क्षेत्रीय प्रबंधक वेयर हाउस बी एल चौहान, एफसीआई के प्रबंधक श्री कबीर,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सत्यनारायण दर्रो, जिला आपूर्ति अधिकारी भारत सिंह जमरे, मधुर खुर्द जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, दिनेश ओसारी जिला प्रबंधक वेयर हाउस जिला खरगोन आदि उपस्थित रहे ।