इस्लाम आखिरी धर्म है, कुरआन आखिरी किताब है, पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्ल. आखिरी नबी है... फारुख अब्दुल्लाह
April 12, 2025
0
श्रीनगर / नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्लाह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा इस्लाम आखिरी धर्म है, कुरआन आखिरी किताब है और पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्ल. आखिरी नबी है जो इनके पीछे चलेंगे वो कामयाब होंगे और जो इनको छोड़कर दूसरों के साथ चल रहे है वो जहन्नम (नरक) की तरफ जा रहे है और जो उनके पीछे चलेंगे वो भी नरक की तरफ चल रहे है तहव्वुर राणा पर पूछे गए सवाल पर फारुख अब्दुल्लाह ने कहा में सरकार को मुबारकबाद देता हूँ चलो किसी को तो भारत लाए लेकिन काला धन, 15 लाख, और नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या इनका क्या, ये कब भारत लाए जाएंगे।
Tags