इक़बाल खत्री
खरगोन। मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत 16 अप्रैल को कपास मण्डी खरगोन एवं गोगांवा जनपद के ग्राम मेहरजा में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सामूहिक विवाह समारोह में विधायक बालकृष्ण पाटीदार सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा विवाह सूत्र में बंधे नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया गया और भावी जीवन की मंगल कामना की गई।
इस अवसर पर एसडीएम बीएस कलेश, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, उप संचालक सामाजिक न्याय धर्मेन्द्र गांगले, नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमआर निंगवाल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।