संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी जिले कि 30, ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सभा इस बार कुछ अलग ही रंग में नजर आई। जहां आमतौर पर बुजुर्गों और पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में ही सभा संपन्न होती थी। वहीं इस बार गांव के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और पहली बार संगठित होकर अपने मुद्दे सामने रखे।
गांव के दर्जनों युवा एकजुट होकर सभा में पहुंचे और उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, रोज़गार, भेदभाव, हिंसा, नशा मुक्त सुरक्षित गॉव तथा डिजिटल साक्षरता जैसे कई अहम मुद्दों को पंचायत के सामने रखा।
युवाओं ने बताया कि गांव में उच्च माध्यमिक विद्यालय की सुविधा नहीं है
जिससे उन्हें पढ़ाई के लिए दूसरे गांवों में जाना पड़ता है। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की कमी, खेल मैदान की बदहाल स्थिति और युवाओं के लिए स्वरोजगार योजनाओं की अनुपलब्धता पर भी ध्यान दिलाया। ग्राम के सरपंच, नोडल अधिकारी व ग्रामसभा में उपस्थित अन्य विभागों ने युवाओं की इस जागरूकता की प्रशंसा करते हुए कहा। यह बहुत ही सकारात्मक संकेत है कि हमारे गांव के युवा अब विकास के मुद्दों को लेकर सजग हो रहे हैं। पंचायत उनकी बातों पर गंभीरता से विचार करेगी और संभव उपाय करेगी। युवओं ने भी बताया कि इस प्रकार कि गतिविधि से हमारे आत्मविश्वास में बढोतरी हो रही ग्रामसभा में हमें बोलने का अवसर मिला ये हमारे लिए गर्व कि बात।
इस आयोजन में स्थानीय समाजसेवी संस्था पहल जनसहयोग विकास संस्थान ने युवाओं को मुद्दों की पहचान प्रस्तुति की तैयारी और पंचायत के साथ संवाद के लिए मार्गदर्शन दिया। संस्था के प्रोग्राम ऑफिसर हर्षा परमार ने बताया संस्थान द्वारा सजग कार्यक्रम अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से बड़वानी जिले के 30 गावो में युवओं को सवैधानिक मूल्यों कि समझ को बेहतर बनाने के लिए संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के संचालन में संस्थान के साथी अमित, रोशनी, वरलिया, समरा और सुरेश द्वारा महत्पूर्ण भूमिका निभाई गई थी।